23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी धार्मिक न्यास परिषद की बैठक

आज होगी धार्मिक न्यास परिषद की बैठक भगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम में धार्मिक न्यास परिषद की बैठक आज दिन 11 बजे पर्यटक भवन में होगी. न्यास परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में परिषद के सदस्यों के साथ कई मौजूद होंगे. भाकपा ने आयोजित की बरसीभभुआ (ग्रामीण). भाकपा के […]

आज होगी धार्मिक न्यास परिषद की बैठक भगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम में धार्मिक न्यास परिषद की बैठक आज दिन 11 बजे पर्यटक भवन में होगी. न्यास परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में परिषद के सदस्यों के साथ कई मौजूद होंगे. भाकपा ने आयोजित की बरसीभभुआ (ग्रामीण). भाकपा के जिला कार्यालय पर पर्टी के दिवंगत महासिचव विनोद मिश्रा की बरसी पर शुक्रवार को झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शकुंतला देवी ने की एवं झंडोत्तोलन कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने किया. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कामरेड विनोद मिश्रा के दिये गये निर्देशों पर चलने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर राजेश राम, फुलवासी देवी व रानी पप्पू पासवान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंचलाधिकारी ने जलवाया अलावकुदरा(कैमूर). ठंड को बढते प्रभाव को देख शुक्रवार को अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पताल सहित कुदरा के सभी चौक चौराहों पर अलाव जलवाया. सीओ ने कहा कि अलाव जलाने से लोगों को ठंड से निजात मिल जायेगी. …………..फोटो………..14. अलाव जलवाते ………………………….मंत्री से मिला राजद का शिष्टमंडलभभुआ(ग्रामीण). सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता से किसानों की राशि भुगतान कराने को ले राजद का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को मिला. मंत्री ने राजद ने आश्वासन दिया कि किसानों की धान की खरीदारी शीघ्र शुरू की जायेगी व किसानों के बकाये राशि का शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा. भुगतान देर से होने की जांच करायी जायेगा. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. शिष्टमंडल में अजीमुद्दीन अंसारी, भोला सिंह यादव, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, सत्येंद्र यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें