नमी के कारण नहीं हो पा रही है धान की खरीदारी – पैक्सों की समस्याओं में उलझा धान खरीदारी – पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदारी में गिनायी कई समस्या – सहकारिता मंत्री ने डीएम व पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठक भभुआ(कार्यालय). धान में अभी नमी की मात्रा 20 प्रतिशत से अधिक होने के कारण खरीदारी नहीं हो पा रही है. धान खरीदने के लिये अधिकतम 17 प्रतिशत नमी होना चाहिए. लेकिन अभी धान में 20 प्रतिशत नमी आ रही है. जिसके कारण धान की खरीदारी रफ्तार नहीं पकड़ रही है. उक्त बातंे सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने भभुआ समाहरणालय में अधिकारियों एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद कही.हालांकि बैठक में नमी से ज्यादा पैक्सों द्वारा धान खरीदारी में बकाया एवं कानूनी दावपेंच का मुद्दा छाया रहा. धान खरीदारी की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री के सामने पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदारी में आ रही कई तरह की अड़चनांे को गिनाया. पैक्स अध्यक्षों द्वारा बताया गया कि इस बार पैक्सों को ही धान की मिलिंग करा चावल एसएफसी को देना है. और मिलिंग के लिये मीलरों के साथ करार करना है. और उसके लिये मीलरों को बैंक गारंटी देनी है. जो कि मीलर देने को तैयार नहीं हैं. मीलरों का कहना है कि एडवांस चावल देने के बाद ही धान पैक्सों द्वारा मीलांे को उपलब्ध कराया जायेेगा. तो ऐसे में मीलर बैंक गारंटी देने को तैयार नहीं हैं. वहीं पैक्स अध्यक्षों द्वारा दूसरी समस्या पर मंत्री को बताया गया कि पिछले वर्ष बोरा का करोड़ों रुपया पैक्स का एसएफसी पर बकाया है. जिसका भुगतान आज तक नहीं होने के कारण पैक्स धान खरीदारी के स्थिति में नहीं हैं. तीसरी समस्या के तौर पर पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि बैंक पैक्सों का कमीशन भाड़ा पोलदारी का बकाया करोड़ों रुपया भुगतान नहीं कर रही है. जिसके कारण धान खरीदारी नहीं हो पा रहा है. इन समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि वे धान खरीदारी में पैक्सों को आ रही समस्या को जानने के लिये ही यहां आये थे. जितनी भी समस्याएं सामने आयी है उसका बहुत जल्द जिला स्तर व राज्य स्तर पर संबंधित विभाग एवं अधिकारियों से बैठक कर निराकरण किया जायेगा. हालांकि मंत्री जी ने धान खरीदारी शुरू नहीं हो पाने के पीछे नमी को मुख्य कारण बताया. लेकिन बैठक में पैक्स अध्यक्षों द्वारा उठाये गये समस्याओं को देखें तो नमी से ज्यादा पैक्सों को खरीदारी में आ रही कई तरह की समस्या कहीं ज्यादा बड़ी एवं सरकार की खरीदारी में सबसे बड़ी बाधा है. ……………….फोटो…………..13.बैठक करते मंत्री14.बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष ……………………………………..
नमी के कारण नहीं हो पा रही है धान की खरीदारी
नमी के कारण नहीं हो पा रही है धान की खरीदारी – पैक्सों की समस्याओं में उलझा धान खरीदारी – पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदारी में गिनायी कई समस्या – सहकारिता मंत्री ने डीएम व पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठक भभुआ(कार्यालय). धान में अभी नमी की मात्रा 20 प्रतिशत से अधिक होने के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement