कट्टा व कारतूस के साथ दो धराये भभुआ-अधौरा रोड पर तेल्हाड़ कुुंड के पास पकड़ाये पिकअप गाड़ी भी जब्त प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) अधौरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को एक कट्टा व कारतूस सहित पिकअप वैन के साथ तेल्हाड़ कुंड के पास गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय से दिलीप कुमार झा ने बताया कि अधौरा के थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान को बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली की दो पिकअप वैन से हथियार व कारतूस के साथ कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भभुआ से अधौरा की ओर जा रहे हैं. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने तेल्हाड़ कुंड के पास पिकअप गाड़ी को तलाशी के लिए रूकवाया. जब उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन का रहने वाले पवन जायसवाल जो कि गाड़ी चला रहा था उसे और बगल की सीट पर बैठे करूआसोत गांव के रवींद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं पीछे से आ रही दूसरी पिकअप जिसमें भी अवैध हथियार रखे जाने की सूचना थी वह अगली गाड़ी की चेकिंग होते देख पीछे से ही भाग खड़ी हुई. गिरफ्तार पवन ने बताया कि रवींद्र यादव पशुओं का व्यवसाय करते हैं. इसी सिलसिले में वे भभुआ से खलिआरी जा रहे थे. ………………..फोटो……………14.प्रेस वार्ता करते मुख्यालय डीएसपी दिलीप कुमार झा15.बरामद कट्टा व जिंदा कारतूस
कट्टा व कारतूस के साथ दो धराये
कट्टा व कारतूस के साथ दो धराये भभुआ-अधौरा रोड पर तेल्हाड़ कुुंड के पास पकड़ाये पिकअप गाड़ी भी जब्त प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) अधौरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को एक कट्टा व कारतूस सहित पिकअप वैन के साथ तेल्हाड़ कुंड के पास गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement