लिपिक के निधन पर दो मिनट का मौन भभुआ/नुआंव(कैमूर). नुआंव प्रखंड कार्यालय के लिपिक राजवंश दूबे का बीमारी के कारण बुधवार को बनारस के एक अस्पताल में तीन बजे अहले सुबह निधन हो गया. समाहरणालय स्थित बरामदे में बुधवार को तीन बजे डीएम की उपस्थिति में सभी विभाग के कर्मी व अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर सभी विभाग के कर्मियों की छुट्टी दे दी. गौरतलब है कि राजवंश दूबे पिछले कई वर्षों से लंबी बीमारी से ग्रसित थे. उनका इलाज बनारस के एक अस्पताल में कराया जा रहा था. राजवंश दूबे नुआंव प्रखंड कार्यालय के नाजिर पद पर कार्यरत थे. राजवंश दुर्गावती प्रखंड के मोहनपुर गांव के निवासी थे. ……………..फोटो…………….8.निधन पर मौन रखते अधिकारी एवं कर्मी इनसेटसौ वर्ष के बुर्जुग का निधन भगवानपुर(कैमूर). क्षेत्र के मोहनपुर गांव के अवध बिहारी सिंह का सौ वर्ष की उम्र में डाल्टेनगंज में बुधवार को निधन हो गया. वह वरीय कार्यालय अधीक्षक (पलामू) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. 1985 में पलामू राजपुताना समाज के अध्यक्ष चुने गये थे. बाद में पलामू पेंशनर समाज के सदस्य थे. इनके निधन से गांव में शोक है. उनका अंतिम संस्कार बनारस में हुआ.
लिपिक के निधन पर दो मिनट का मौन
लिपिक के निधन पर दो मिनट का मौन भभुआ/नुआंव(कैमूर). नुआंव प्रखंड कार्यालय के लिपिक राजवंश दूबे का बीमारी के कारण बुधवार को बनारस के एक अस्पताल में तीन बजे अहले सुबह निधन हो गया. समाहरणालय स्थित बरामदे में बुधवार को तीन बजे डीएम की उपस्थिति में सभी विभाग के कर्मी व अधिकारियों ने दो मिनट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement