मुहल्लांे में बने नाली के ढ़ंक्कन टूटने से लोगों में आक्रोश भभुआ(ग्रामीण). नगर के मुहल्लों में बने नाली का ढ़क्कन टूट जाने से लोगांे को अंधेरे में आने जाने में काफी कठिनाइयांे का सामना करना पड़ रहा है. हाल है वार्ड नंबर 6 का जहां पटेल कॉलेज से नहर पर आने वाली सड़क पर बने नाली का ढ़क्कन टूट जाने से रात के अंधरे में चलने वाले लोगांे को नाली में गिरने का डर बना रहता है. इससे काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ता है. कमोवेश नगर के सभी मुहल्लों की स्थिति यही है पर नप के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं है.नहीं हो रही सरकारी चापाकल की मरम्मती भभुआ(ग्रामीण). नगर के स्टेट बैंक के सामने जहां लोगों का आवागमन लगा रहता है लेकिन पानी पीने का कोई भी साधन नहीं है हाल है कि एक सरकारी चापाकल स्टेट बैंक के नीचे है ओ भी वर्षों से बंद पड़ा है जिस पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है. आने जाने वाले लोगों को पानी पीने के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है. ठंड बढ़ी अलाव की नहीं हुई व्यवस्था भभुआ(नगर). ठंड ने अपनी जोरदार दस्तक दे दी है.ठंड से सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग ठिठुर रहे हैं. मगर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक नगर के चौक चौराहांे पर अलाव जलावन की व्यवस्था नहीं होने से लोग काफी परेशान है. वहीं जिला प्रशासन की मानें तो इस साल अभी अलाव जलाने के लिये राशि का आवंटन नहीं हुआ है. लोगों ने प्रशासन से इस संबंध में कारगर पहल करने की मांग की है.वार्डों में नहीं जल रहे हैं स्ट्रीट लाइट भभुआ(नगर). शहर के कई वार्डों में नप द्वारा लगाये गये स्ट्रीट लाइट रख रखाव के अभाव में बंद पड़े हुए हैं. ससमय मरम्मत न होने के वजह से शहर के कई वार्डों में अंधेरा पसरा रहता है. जिससे लोगों को रात में अपने घर तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने तुरंत इस समस्या से निजात दिलाने के लिये प्रशासन से मांग की है.
मुहल्लांे में बने नाली के ढ़ंक्कन टूटने से लोगों में आक्रोश
मुहल्लांे में बने नाली के ढ़ंक्कन टूटने से लोगों में आक्रोश भभुआ(ग्रामीण). नगर के मुहल्लों में बने नाली का ढ़क्कन टूट जाने से लोगांे को अंधेरे में आने जाने में काफी कठिनाइयांे का सामना करना पड़ रहा है. हाल है वार्ड नंबर 6 का जहां पटेल कॉलेज से नहर पर आने वाली सड़क पर बने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement