डोर स्टेप डिलिवरी की नहीं हो रही मॉनीटरिंग डिलरों को लगाना पड़ता है गोदामों का चक्करप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत समय पर अनाज का उठाव कर उसे पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी डोर स्टेप डिलिवरी योजना की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. इससे यह योजना कमजोर पड़ती जा रही है. राज्य खाद्य निगम के गोदामों से पीडीएम दुकानों तक अनाज पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा सभी वाहनों में बकायदा जीपीएस लगाने का निर्देश संबंधित संवेदकों को दिया गया था, ताकि इस सिस्टम से अनाज का उठाव करनेवाले वाहनों की सही स्थिति का पता लगता रहे. लेकिन, विभाग द्वारा इनकी मॉनीटरिंग ठीक ढंग से नहीं किये जाने से जीपीएस का कोई फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसे में गोदाम से अनाज लेकर जानेवाले वाहनों की स्थिति की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है. सूत्रों ने बताया कि जन वितरण व्यवस्था को कारगर बनाने व अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने अनाज उठाव करनेवाले वाहनों को चिह्नित कर प्रत्येक वाहन पर जीपीएस लगाने का निर्णय लिया गया था. डोर स्टेप होम डिलिवरी योजना लागू होने के बाद भी राशन डिलरों को अनाज उठाव करने के लिए गोदाम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. डोर स्टेप डिलिवरी योजना में संवेदक द्वारा इनकी दुकानों तक राशन ले जा कर पहुंचाने का प्रावधान है. इसके लिए विभाग द्वारा बकायदा इनको कमीशन प्राप्त होता है.
BREAKING NEWS
डोर स्टेप डिलिवरी की नहीं हो रही मॉनीटरिंग
डोर स्टेप डिलिवरी की नहीं हो रही मॉनीटरिंग डिलरों को लगाना पड़ता है गोदामों का चक्करप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत समय पर अनाज का उठाव कर उसे पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी डोर स्टेप डिलिवरी योजना की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. इससे यह योजना कमजोर पड़ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement