व्यापारी से दिनदहाड़े उड़ाये 2.35 लाख रुपये पीएनबी से रुपये निकाल कर बाइक से जा रहे थे घर पूरब पोखरा बस स्टैंड के पास सैलून में मुंह धोने के दौरान हुई घटना प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यापारी से शातिरों ने 2.35 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना मंगलवार की दोपहर 12.30 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 25 में स्थित शिवजी राइस मिल के मालिक सुदामा साह दोपहर 12 बजे पीएनबी की शाखा से दो लाख 35 हजार रुपये निकाल बैग में रख बाइक से वापस पूरब पोखरा वार्ड नंबर 25 स्थित घर आ रहे थे. रुपये उन्होंने बैग में रखे हुए थे. बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद व्यापारी ने बाइक खड़ी कर मोबाइल फोन को रिचार्ज कराने पहुंचे. मोबाइल शॉप पर काफी भीड़ देख कर वह पास के एक सैलून में मुंह धोने चले गये. बाइक के पास पहुंचे और बाइक की हैंडल जैसे ही पकड़ी उसमें गंदा लगा होने का अहसास हुआ. उन्होंने ध्यान से देखा तो पता चला कि बाइक की हैंडल में किसी ने मैला लगा दिया था. व्यापारी हाथ को धोने के लिए पास के ही एक चाय दुकान में घुसे और वहां से मग में पानी लाकर हैंडल को धोना चाहा. लेकिन, एक मग पानी से मैला नहीं धुला. व्यापारी नोटों से भरे बैग को बाइक में टांग कर पानी लेने चले गये और वापस लौटे तो सन्न रह गये. बाइक में टंगा पैसे से भरा बैग गायब था. व्यापारी द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन रुपये से भरा बैग और उसे लेकर भागने वालों का पता नहीं चला. तब तक इस लूट की सूचना पुलिस को भी मिल चुकी थी. सूचना मिलते ही नगर प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने आस पास के थानों को अलर्ट करते हुए वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया. लेकिन रुपये लेकर भागने वालों का कहीं पता नहीं चला. व्यापारी सुदामा साह का कहना था कि किसी के सुराग पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है, क्योंकि मैला लगाने से पहले बाइक के टायर में कांटी भी घुसाई गयी थी. जब टायर पंक्चर करने से उनका काम नहीं चला, तो मैला लगा कर रुपये लूटने का प्रयास किया. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. रुपये की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही इस मामले में रुपये को बरामद कर लिया जायेगा. ……………..फोटो……………8.थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचा पीडि़त9.लूट के बाद वाहन चेक करती पुलिस
BREAKING NEWS
व्यापारी से दिनदहाड़े उड़ाये 2.35 लाख रुपये
व्यापारी से दिनदहाड़े उड़ाये 2.35 लाख रुपये पीएनबी से रुपये निकाल कर बाइक से जा रहे थे घर पूरब पोखरा बस स्टैंड के पास सैलून में मुंह धोने के दौरान हुई घटना प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यापारी से शातिरों ने 2.35 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना मंगलवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement