28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के कार्यों में लायें तेजी : डीएम

मनरेगा के कार्यों में लायें तेजी : डीएम कहा-एक सप्ताह के अंदरें भुगतान करें मजदूरों की मजदूरी मनरेगा मजदूरों की प्रत्येक पंचायत में एक माह में पांच लाख रुपये तक का काम कराने का निर्देश भभुआ (नगर). सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मनरेगा से जुड़ कार्यों की समीक्षा […]

मनरेगा के कार्यों में लायें तेजी : डीएम कहा-एक सप्ताह के अंदरें भुगतान करें मजदूरों की मजदूरी मनरेगा मजदूरों की प्रत्येक पंचायत में एक माह में पांच लाख रुपये तक का काम कराने का निर्देश भभुआ (नगर). सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मनरेगा से जुड़ कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार मौजूद रहे. डीएम ने जिले में मनरेगा के तहत चल रही सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. साथ ही उपस्थित कर्मियों को अपने कार्यशैली में बदलाव व विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने मासिक कार्य योजना के तहत यह निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में मनरेगा के तहत हर महीने पांच लाख रुपये तक का कार्य अवश्य करवायें. ऐसा नहीं करनेवाले पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों व पीआरएस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा से जुड़ी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर सभी पंचायतों में इसे लागू करे. वहीं, मनरेगा के तहत कार्य हो जाने के बावजूद मजदूरों के लंबित पड़े भुगतान पर डीएम ने उपस्थित कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं, जिले के सभी 149 पंचायतों में 10 लाख की लागत से बननेवाले राजीव गांधी सेवा केंद्र को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ 42 जगहों पर ही राजीव गांधी सेवा केंद्र का भवन निर्माण शुरू हुआ है. डीएम ने कहा कि हर हाल में सभी पंचायतों में दिसंबर माह के अंत तक कार्य शुरू कर दिया जाये. डीएम ने सभी प्रखंडों में बन रहे मनरेगा भवन की भी समीक्षा की जिसमें सिर्फ सात प्रखंडों में ही काम शुरू हो सका है. 32 लाख की लागत से बननेवाले मनरेगा भवन को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. तीन प्रखंडों के कार्यशैली पर जतायी नाराजगीमनरेगा के तहत चल रही योजनाओं में शिथिलता बरतने पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जतायी. वहीं, जिले के चांद, चैनपुर, नुआंव में मनरेगा के तहत होनेवाले कार्यों के प्रति शिथिलता पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने उक्त प्रखंडों के मनरेगा से जुड़े कर्मियों को कार्य में अपेक्षित सुधार न लाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.पौधारोपरण में लायें तेजी वातावरण को हरा भरा रखने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत विभिन्न पंचायतों में कराये जा रहे पौधारोपण कार्य में तेजी लाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. उन्होंने वन विभाग से समन्वय स्थापित कर पौधारोपण कार्य को युद्ध स्तर पर किये जाने की बात कही. गौरतलब है कि मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में चार हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी पंचायत में मनरेगा से जुड़े कार्यों में अड़चने आ रही है वहां वैकल्पिक व्यवस्था केक तौर पर तकनीकी पदाधिकारियों से कार्य करवाये. कार्य में रुकावट पैदा करने या शिथिलता बरतनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान मनरेगा से जुड़े जेई, पीआरएड व अन्य कर्मी मौजूद रहे.वर्ष 2009 से अब तक जिले में मनरेगा के तहत हुए कार्यप्रखंड®कार्य ®पूरा हुआअधौरा ®1170 ®603भभुआ ®1958 ®753भगवानपुर ®1049 ®321चैनपुर ® 2017 ® 649 चांद ®1503® 336 दुर्गावती ®13721® 668 कुदरा ®2429 ®1848 नुआंव® 1236 ® 489 रामगढ़ ®1549 ®524 रामपुर ®1097 ® 660…………..फोटो…………..5. बैठक करते डीएम ……………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें