Advertisement
एक दिन में एक साथ हजारों को मिला न्याय
भभुआ (कोर्ट) : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया. उक्त मौके पर जिला पदाधिकारी कैमूर राजेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर दिलीप कुमार झा, सब जज […]
भभुआ (कोर्ट) : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया. उक्त मौके पर जिला पदाधिकारी कैमूर राजेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर दिलीप कुमार झा, सब जज प्रथम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरयू राम, अधिवक्ताओं के अलावा न्याय पाने के लिए लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन हो सके इसके लिए 15 बेंच का गठन किया गया था. न्याय पानेवालों की काफी भीड़ दिखी. अनुमंडल कोर्ट का मेन गेट सिकड़ से बंद होने के कारण लोग एक-एक कर आते जाते रहें, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इस परेशानी को देखते हुए प्रशासन द्वारा उक्त गेट को पूरा खोलना पड़ा.
प्रथम बेंच का गठन परिवार न्यायालय में था, जिसमें एडीजे प्रथम अशोक कुमार, अधिवक्ता सरोज देवी को प्रतिनियुक्त किया गया था. इसमें एमएसीटी क्लेम और टाइटिल अपीलवाद का निष्पादन होना था कुल 37 मामलों को टेकअप किया गया, जिसमें छह मामले का निष्पादन किया गया.
दूसरे बेंच का गठन सब जज पंचम के कोर्ट रूम में था, जिसमें एसीजीएम-4 सुशील कुमार दीक्षित और अधिवक्ता लालमणि सिंह प्रतिनियुक्त थे. कुल 88 मामले टेकअप हुआ. निष्पादन 40 मामलों का हुआ. तीसरे बेंच का गठन सीजेएम कोर्ट रूम में किया गया, जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर दूबे और अधिवक्ता आलोक कुमार राय प्रतिनियुक्त थे. कुल वाद 101 टेकअप हुआ. 18 वादों का निष्पादन किया गया.
चतुर्थ बेंच का गठन एसडीजेएम कोर्ट रूम में किया गया प्रतिनियुक्त वीरेंद्र प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी अधिवक्ता भीम राम प्रतिनियुक्त थे. पांचवें और छठें बेंच का गठन जिला जज भवन में किया गया, जिसमें लेबर, वेट एंड मेजरमेंट, एमवी एक्ट, ऑफिसियल, एसइपी और अदर पेटी मैटर को देखा गया, जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार और अधिवक्ता निर्मल कुमार प्रतिनियुक्त रहे. छठें बेंच में अफजल आलम, एसीजेएम द्वितीय और अधिवक्ता प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया था. इसके अतिरिक्त सभी बेचों का गठन सिविल कोर्ट न्यू प्रीमाइसेस यानी पुराना एसडीओ आवास में हुआ था, जिसमें मुंसफ विक्रम कुमार और अधिवक्ता संजय कुमार प्रतिनियुक्त थे.
बेंच सात से बेंच 12 पर बैंक संबंधित वादों की सुनवायी और निबटारा किया गया बेंच 13 में टेलीफोन ट्रांसपोर्ट और सेल टैक्स मामलों का निबटारा किया गया, जिसमें सूर्यकांत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अधिवक्ता राधेश्याम प्रसाद प्रतिनियुक्त रहे. बेंच 14 में सब जज आठ सत्य प्रकाश अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने मामलों का निष्पादन किया. वहीं बेंच 15 में एसडीजेएम अभिनेष कुमार और अधिवक्ता प्रभावती देवी ने मामलों का निष्पादन किया. इस प्रकार कुल चार हजार पांच सौ 77 मामलों का निष्पादन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement