आदर्श गांव बड़ौरा की सड़क जर्जर जनप्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद के पास भेजा त्राहिमाम संदेश भेजापूर्व सांसद ने सड़क की मरम्मत कराने का दिया आश्वासन रामगढ़ (कैमूर). आदर्श गांव बड़ौरा को जोड़नेवाली सड़क की बदहाली से उबरने के लिए क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह के समक्ष त्राहिमाम संदेश भेजा. इस दौरान पूर्व सांसद ने बन्नीपुर पंचायत की मुखिया फुलकेशरी देवी सहित एवं अन्य मुखिया के अनुरोध पर गहन विचार करते हुए बहुत जल्द जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया. मुखिया द्वारा उठाये गये त्राहिमाम संदेश पर पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताआें के समक्ष बैठक कर उक्त मुद्दे पर नीतिगत विचार कर खाका तैयार किया गया. साथ ही क्षेत्र के कई किसानों ने भी पूर्व सांसद के समक्ष क्षेत्र के समस्या के बारे में रु-ब-रु कराया. इस दौरान पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बहुत जल्द बड़ौरा सड़क के कायाकल्प करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दो राज्यों से लगभग 50 हजार लोगों का आना-जाना लगा रहता है. कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग के चलते ओवर लोडेड वाहनों का कार्य चालू है. ऐसी हालत से निबटने के लिये काफी प्रयास किया जायेगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने क्षेत्र के लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि बड़ौरा पुल दो राज्यों का धड़कन कहा जाता है. पुल का निर्माण साल के योजनाओं के कटौती के पैसों से बनायी गयी है. फिर ऐसी परिस्थिति में ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों की भी पहल सुनिश्चित होनी चाहिए. पहले खराब सड़क के मैनुअल मेंटेंनेंस का काम होता था. मगर, ओवर लोडेड वाहनाें के जरिये सरकारी की संपत्ति को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में हो रही राजस्व चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा. ……………….फोटो……………..10, 12.आदर्श गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क ………………………………………..
BREAKING NEWS
आदर्श गांव बड़ौरा की सड़क जर्जर
आदर्श गांव बड़ौरा की सड़क जर्जर जनप्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद के पास भेजा त्राहिमाम संदेश भेजापूर्व सांसद ने सड़क की मरम्मत कराने का दिया आश्वासन रामगढ़ (कैमूर). आदर्श गांव बड़ौरा को जोड़नेवाली सड़क की बदहाली से उबरने के लिए क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह के समक्ष त्राहिमाम संदेश भेजा. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement