27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान काटने आयी झारखंड की युवती लापता

धान काटने आयी झारखंड की युवती लापता चार दिन से है गायब, परिवार के साथ आयी थी थाना क्षेत्र के खैरा गांवसोनहन थाना कर रही है लापता युवती की तलाश प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)परिवारवालों के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से धान काटने आयी एक 17 वर्षीय युवती धान के बोझे के साथ पिछले आठ दिसंबर से […]

धान काटने आयी झारखंड की युवती लापता चार दिन से है गायब, परिवार के साथ आयी थी थाना क्षेत्र के खैरा गांवसोनहन थाना कर रही है लापता युवती की तलाश प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)परिवारवालों के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से धान काटने आयी एक 17 वर्षीय युवती धान के बोझे के साथ पिछले आठ दिसंबर से लापता बतायी जा रही है. परिजनोें द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद युवती का पता नहीं चला तो इसकी सूचना सोनहन थाने को दी गयी. अब सोनहन थाने की पुलिस भी लापता युवती की तलाश में जोर-शोर से जुट गयी है. युवती का नाम सुशीला कुमारी पिता मुनीलाल बताया जाता है. यह झारखंड के खरोही थाने के रागी गांव की निवासी थी. घटना के संबंध में लापता युवती के पिता मुनीलाल ने बताया कि पिछले महीने के 17 नवंबर से वह सभी लोग धान की कटनी करने सोनहन थाना क्षेत्र के खैरा गांव के किसान शिवनाथ चौबे के यहां आये हुए थे. आठ दिसंबर की सुबह नौ बजे सभी लोग खेत में धान काट रहे थे. इसी दौरान उसकी मंदबुद्धि और एक हाथ से विकलांग पुत्री धान का बोझा लेकर गांव न जा कर रास्ता भटक गयी और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल सका. इस बारे में किसान शिवनाथ चौबे ने बताया कि युवती के लापता होने के बाद जब आसपास के गांवों में खोजबीन शुरू की गयी तो खैरा गांव से सटे सिलौटा के ग्रामीणों से पता चला कि एक युवती धान का बोझा लेकर इधर आयी थी. लेकिन, 10 मिनट रहने के बाद वह धान का बोझा वहीं छोड़ कर अन्यत्र चली गयी. बहरहाल युवती अब भी लापता है. इस बारे में सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि लापता युवती की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. युवती को मिलते ही उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें