सड़क पर मिट्टी फेंके जाने से आवागमन बाधितएक निजी टेलीफोन के कर्मचारियों ने केवल बिछाने के लिए खोदे हैं गड्ढे भभुआ-कुदरा सिंगल लेन होने से सड़क पर लगी रही जाम कुदरा (कैमूर). भभुआ-कुदरा सड़क पर कझार नदी पुल से बड़का कझार तक सड़क किनारे गड्ढा खोद कर मिट्टी को सड़क पर फेंक दिया गया है, जिससे डबल लेन की सड़क इन दिनों सिंगल लेन में बदल गयी है. इसके कारण वाहनों को आने-जाने में जाम के कारण परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, एक निजी टेलीफोन कंपनी द्वारा सड़क किनारे गड्ढे खोद कर केवल डाल रहा है. इस दौरान गड्ढे की खोदी गयी मिट्टी इस कदर सड़क पर रखी गयी है कि डबल लेन की सड़क दो किलोमीटर तक सिंगल लेन में बदल गयी है. इससे भारी वाहनाें को आने-जाने में जाम लग जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पिया गांव के विजय सिंह ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं. क्योंकि सड़क के नीचे मिट्टी रखने का पर्याप्त जगह है. फिर भी आधी सड़क तक मिट्टी फैला कर छोड़ दिया गया है. जिससे दुर्घटना होने का आशंका बढ़ गयी है. इस संबंध में सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि निरीक्षण कर तत्काल सड़क पर पड़ी मिट्टी को हटवाया जायेगा. ……………….फोटो…………….9.भभुआ-कुदरा पथ पर गड्ढे से खोद कर सड़क पर रखी गयी मिट्टी……………………………………..
सड़क पर मट्टिी फेंके जाने से आवागमन बाधित
सड़क पर मिट्टी फेंके जाने से आवागमन बाधितएक निजी टेलीफोन के कर्मचारियों ने केवल बिछाने के लिए खोदे हैं गड्ढे भभुआ-कुदरा सिंगल लेन होने से सड़क पर लगी रही जाम कुदरा (कैमूर). भभुआ-कुदरा सड़क पर कझार नदी पुल से बड़का कझार तक सड़क किनारे गड्ढा खोद कर मिट्टी को सड़क पर फेंक दिया गया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement