10 वर्षों से जैतपुरा पंप कैनाल पर हो रही सियासत तीन कैनालों से पानी दिये बगैर एक करोड़ 85 लाख 85 हजार में से एक करोड़ 24 लाख रुपये हो गया भुगतान हाइकोर्ट में याचिका दायर किये किसान कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजारनुआंव (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के किसानों का ज्वलंत मुद्दा जैतपुरा पंप कैनाल को अधिकारियों व राजनीतिक लोगों द्वारा चालू करवाने पर चर्चा करना अब किसानों को रास नहीं आ रहा. पिछले 10 वर्षों से खेतों की प्यास बुझाने को लेकर क्षेत्र के किसानों ने लगभग सबका दरवाजा खटखटाया पर सबने कैनाल पर पहुंच कर अपने-अपने तरीके से राजनीति की रोटी सेंकते रहे. ऐसे में किसानों ने कोर्ट की शरण ली और न्यायालय की दूसरी सुनवाई के एक दिन पहले पदाधिकारियों द्वारा आनन-फानन में तीन में से एक पंप कैनाल को चालू किया गया. जो महज तीन घंटे ही चला. परंतु, किसानों के मन में यह बात घर कर गयी कि कैनाल को चलवाने के लिए न्यायालय ही सर्वोपरी है. हाइकोर्ट में याचिका दायर करनेवाले किसान पंकज राय ने कहा कि 10 वर्ष कैनाल से पानी मिलने के इंतजार में बीत गये. तीन कैनालों से पानी दिये बगैर एक करोड़ 85 लाख 85 हजार में से एक करोड़ 24 लाख रुपये का भुगतान भी कंपनी को कर दिया गया. लेकिन, किसानों के खेत अब भी सूखे हैं. किसान पंकज राय ने कहा कि राजनीतिक लोगों से आग्रह है कि अब न्यायालय के आदेश का इंतजार करें. अब इस पर सियासत ठीक नहीं. ………………फोटो………………..4.जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जैतपुरा पंप कैनाल ……………………………………
10 वर्षों से जैतपुरा पंप कैनाल पर हो रही सियासत
10 वर्षों से जैतपुरा पंप कैनाल पर हो रही सियासत तीन कैनालों से पानी दिये बगैर एक करोड़ 85 लाख 85 हजार में से एक करोड़ 24 लाख रुपये हो गया भुगतान हाइकोर्ट में याचिका दायर किये किसान कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजारनुआंव (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के किसानों का ज्वलंत मुद्दा जैतपुरा पंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement