17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में जारी हुआ रिजल्ट, पर नहीं हुआ नामांकन

24 घंटे में जारी हुआ रिजल्ट, पर नहीं हुआ नामांकनमामला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा काप्रतिनिधि, आरा 24 घंटे में रिजल्ट तो जारी कर दिया गया है, लेकिन अब तक नामांकन नहीं हुआ. यह मामला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (बीएड) प्रवेश परीक्षा से जुड़ा है. 7 अक्तूबर को विश्वविद्यालय स्थित […]

24 घंटे में जारी हुआ रिजल्ट, पर नहीं हुआ नामांकनमामला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा काप्रतिनिधि, आरा 24 घंटे में रिजल्ट तो जारी कर दिया गया है, लेकिन अब तक नामांकन नहीं हुआ. यह मामला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (बीएड) प्रवेश परीक्षा से जुड़ा है. 7 अक्तूबर को विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा विभाग एवं एसपी जैन कॉलेज सासाराम शिक्षा विभाग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ली गयी थी. 9 अक्तूबर को रिजल्ट प्रकाशित किया गया. 24 घंटे में रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद कई तरह के सवाल उठे. किसी ने विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की, तो किसी ने अंगुली भी उठायी. अंगुली उठाने वाले और कोई नहीं बल्कि छात्र संगठन के नेता थे. 10 अक्तूबर को छात्र समागम से जूड़े नेताओं ने रिजल्ट प्रकाशन में कथित तौर पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग को रद्द कर दिया. स्थिति यह है कि अब तक नामांकन नहीं हो पाया है. विभाग में नामांकन नहीं होने से शिक्षक भी प्रतिदिन आते है और चले जाते है. बता दें कि छात्र समागम से जुड़े नेताओं के हंगामे के बाद विश्वविद्यालय द्वारा आपत्ति दर्ज करने की तिथि घोषित की गयी. रिजल्ट भी विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर डाला. जिसके बाद कई छात्रों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज करायी. इनका कहना था कि कई प्रश्नों के उत्तर ही गलत है. फिर क्या था, रिजल्ट संसोधित कर पुन: प्रकाशित करने की कार्रवाई खटाई में पड़ गयी है. अब देखना यह है कि कब तक रिजल्ट प्रकाशित होता है और छात्रों का नामांकन होता है. क्या कहते हैं प्रतिकुलपतिवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि नामांकन को लेकर कार्य प्रगति में है. छात्रों द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट को देखा गया. पुन: संसोधन कर रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसके बाद जारी मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. दिसंबर माह में ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कलमबंद हड़ताल पर गये मुख्यालय के कर्मचारी फोटो 2प्रतिनिधि, आरा रोटेशनल प्रोमोशन, सरकार द्वारा लागू किया गया एसीपी का अधिसूचना जारी करने, छठा वेतन का ऐरियर भुगतान करने, वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारी संघ गुरुवार को कलमबंद हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों के कलमबंद हड़ताल पर जाने के कारण विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन स्थित विभागों में ताला लट गया. क्योंकि कर्मचारियों द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया. न तो फाइले निष्पादित हुई और न हीं किसी तरह का कार्य संपन्न हुआ. कलम बंद हड़ताल से छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुल प्रमाण पत्र लेने के लिए आये छात्र बैरंग वापस लौट गये. सासाराम, कैमूर एवं बक्सर जिला से आये छात्रों को कर्मचारियों के कलम बंद हड़ताल से काफी परेशानियां उठानी पड़ी. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, कुलसचिव मनोज कुमार, वित्त पदाधिकारी श्याम नंदन, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह, कुलानुशासक डॉ ललित सागर सहित कई अधिकारियों ने कर्मचारी नेताओं से वार्ता की. वार्ता के दौरान सभी एजेंडों पर चर्चा हुई. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि जो मांगे विश्वविद्यालय स्तर से पूरी होनी है, उसे पूरा किया जायेगा. जो मांग सरकार स्तर से है उसके लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रोमोशन को लेकर कमेटी गठित की जायेगी. इधर कर्मचारी संघ के महासचिव दिवाकर सिंह ने कहा कि अगर वार्ता के अनुसार विश्वविद्यालय कार्रवाई करता है तो हड़ताल समाप्त होगा. अन्यथा हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगा. जब तक अधिसूचना जारी नहीं होती, कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग है. इस मौके पर मंजर इमाम, सुरेंद्र सिंह, कलेंद्र सिंह, मोमिन अंसारी, उदय शंकर ओझा सहित कई थे. एमबीए विभाग में कैंपस सेलेक्शन 19 को आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में 19 दिसंबर को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया है. जिसमें एमबीए उत्तीर्ण छात्र भाग लेंगे. बिरला सन लाइफ कंपनी द्वारा 10 एजेंसी मैनेजर पद के लिए कैंपस सेलेक्शन किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने दी. वहीं महाराजा कॉलेज में बीसीए विभाग द्वारा कैंपस सेलेक्शन को लेकर छात्रों का आवेदन लिया जा रहा है. यहां भी बिरला सनलाइफ कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन आयोजित किया जायेगा. जिसमें बीसीए उत्तीर्ण छात्र भाग लेंगे. 12 दिसंबर तक कैंपस सेलेक्शन में भाग लेने के लिए छात्र आवेदन कर सकते है. 14 से भरे जायेंगे एमबीए सेमेस्टर वन के फॉर्मआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा एमबीए सेमेस्टर वन सत्र 2015-17 के परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. 14 से 19 दिसंबर तक बीना विलंब शुल्क एवं 21 से 23 दिसंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. आंतरिक परीक्षा 18 को आरा. महाराजा कॉलेज में बॉटनी विभाग में पीजी सेमेस्टर टू के आंतरिक परीक्षा को लेकर तिथि घोषित की गयी है. 18 दिसंबर से आंतरिक परीक्षा होगी. परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है. प्रायोगिक परीक्षा 17 से 19 तकआरा. महाराजा कॉलेज के भुगोल विभाग में स्नातक पार्ट टू का प्रायोगिक परीक्षा 17 से 19 दिसंबर तक लिया जायेगा. वहीं सहायक विषय की परीक्षा 21 को होगी. इसकी जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें