पूर्व सांसद ने की धान खरीदारी की समीक्षा रामगढ़(कैमूर). राजद कार्यालय में गुरुवार को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के 13 सोसाइटी के सभी पैक्स अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री सिंह ने पैक्स अध्यक्षों के पास धान नमी मापक यंत्र (माउसर मशीन) की उपलब्धता की जानकारी ली व कई घंटों तक क्षेत्र के किसानों व पैक्सों द्वारा लाये गये धान के नमूने की जांच की. उन्होंने सरकार के निर्धारित मूल्य पर साधारण एवं ए ग्रेड के धान की खरीदारी की बात कही. सरकार के निर्धारित मूल्य पर साधारण व ए ग्रेड के धान की खरीदारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 17 प्रतिशत नमी वाले धान की खरीद होने पर ही मिलिंग कूटिंग के दौरान 67 प्रतिशत चावल की मात्रा उपलब्ध होती है. वहीं पैक्सों व किसानों द्वारा लाये गये धान को पथारी एवं हार्वेस्टर के धान की नमी का अंतर मशीन द्वारा विस्तार से बताया. मौके पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह, चुन्नु मुखिया, दया शंकर तिवारी, मनीष राम,भीम सिंह, बबन लाल श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह व पप्पू गुप्ता आदि मौजूद थे.फोटो 12मोहनिया डाकघर में चार दिनों से नहीं हो रहा स्पीड पोस्ट मोहनिया(सदर). मोहनिया डाक घर में लगा प्वाइंट आफ सेल मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. इस कारण स्पीड पोस्ट सेवा बंद है. इससे स्पीड पोस्ट करनेवाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. लोगों को भभुआ, रामगढ़ या फिर दुर्गावती में स्थित डाकघर का सहारा लेना पड़ रहा है. स्पीड पोस्ट कराने के लिए डाकघर पहुंचे शिक्षक उदय प्रताप सिंह, अनिल राम, अंगद सिंह ने बताया कि विगत छह दिसंबर से ही स्पीड पोस्ट कराने के लिए डाकघर जा रहे हैं. लेकिन उक्त मशीन में खराबी आने के कारण सेवा बाधित है. पोस्ट मास्टर बाबू लाल राम ने बताया कि बुधवार को मिस्त्री आया था, लेकिन मशीन बन नहीं पायी. जल्द ही इसे ठीक करवा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पूर्व सांसद ने की धान खरीदारी की समीक्षा
पूर्व सांसद ने की धान खरीदारी की समीक्षा रामगढ़(कैमूर). राजद कार्यालय में गुरुवार को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के 13 सोसाइटी के सभी पैक्स अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री सिंह ने पैक्स अध्यक्षों के पास धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement