31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो से बचाने के लिए किया गया टीकाकरण

-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने की आइपीवी टीके की शुरुआत भभुआ (सदर) : 14 माह से एक वर्ष तक के बच्चों को पोलियो के वायरस से बचाने के लिए आइपीवी (इनैक्टिवैटिड पोलियो वायरस वैक्सिन) के टीके की शुरुआत जिले में बुधवार को हुई. बुधवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल ने शहर के वार्ड नंबर […]

-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने की आइपीवी टीके की शुरुआत
भभुआ (सदर) : 14 माह से एक वर्ष तक के बच्चों को पोलियो के वायरस से बचाने के लिए आइपीवी (इनैक्टिवैटिड पोलियो वायरस वैक्सिन) के टीके की शुरुआत जिले में बुधवार को हुई. बुधवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल ने शहर के वार्ड नंबर छह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 व भभुआ प्रखंड के ग्राम देवी जी खुर्द में बच्चों को आइपीवी का टीका व पोलियो की खुराक पिला कर इसकी शुरुआत की.
गौरतलब है कि 14 सप्ताह से एक वर्ष तक के बच्चे को पोलियो के वायरस से बचाने के लिए टीके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिशुओं में प्रतिरोधक क्षमता को उच्च स्तर पर बनाये रखने व वाइल्ड पोलियो वायरस पर नियंत्रण के लिए इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि आइपीवी व ओपीवी से बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है. ये दोनों मिल कर पोलियो के वायरस को दोबारा पनपने से रोकते हैं.
उन्होंने कहा कि आइपीवी के प्रारंभ होने के बावजूद बच्चों को मुंह से दिये जाने वाले ओरल पोलियो जारी रखा जायेगा. यह टीका सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा. इसे पोलियो खुराक के साथ बच्चों की दाहिने जांघ पर लगाया जायेगा. इस टीके की शुरुआत किये जाने के दौरान यूनिसेफ (गया प्रमंडल) आशा कुमारी, प्रीति शर्मा, गीता कुमारी, नूरे नजर राय सहित अनेक ग्रामीण व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
चांद (कैमूर). प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को बच्चों को आइपीवी वैक्सीन दी गयी. इसका शुभारंभ डाॅ राणा प्रताप सिंह ने किया. श्री सिंह ने बताया की टीके से पोलियो से प्रबल सुरक्षा मिलेगी.
यह नियमित टीकाकरण का अंग है. प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक मो इमरान ने बताया की प्रखंड के बारह आगनबाड़ी केंद्रो पर यह टीका दिया जा रहा है. इस मौके पर यूनिसेफ के संजय कुमार कश्यप व कल्पना कुमारी सहित काफी संख्या मेें लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें