बगैर आवेदन के गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाईविश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की मिल रही शिकायतों को माना गंभीर विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को विश्वविद्यालय को सूचना देने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, आरा बगैर आवेदन के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्थित पीजी विभाग से गायब रहने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की मिल रही शिकायतों के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि लाख निर्देश के बावजूद भी ऐसे शिक्षक बगैर आवेदन के ही विभाग व महाविद्यालय से गायब रहते है जबकि छुट्टी लेने से पहले प्राचार्य व विभागाध्यक्ष को आवेदन देना चाहिए. ऐसा नहीं होने से पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है. बगैर आवेदन के अवकाश पर रहने वाले कुछ शिक्षकों के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत प्राप्त हो रही है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय ने प्राचार्यो एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसा शिक्षकों का रेकर्ड तैयार कर और विश्वविद्यालय को सूचित करे. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके. शिक्षकों को चार तरह की मिलती हैं छुट्टियांवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि इस तरह की शिकायत विश्वविद्यालय को प्राप्त हो रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को चार तरह की छुट्टी स्वीकृत है. जिसमें 12 दिन का आकस्मिक अवकाश, 10 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश, 10 दिन का ड्यूटी अवकाश एवं अर्जित अवकाश शामिल है. विशेष आकस्मिक अवकाश में शिक्षक अन्य विश्वविद्यालयों में परीक्षा या मौखिक परीक्षा लेने जा सकते है. जबकि 10 दिन के ड्यूटी अवकाश में शिक्षकों को अन्य राज्यों में आयोजित होने वाले कॉन्फ्रेंस, सेमिनार सहित इस तरह की अन्य गतिविधियों में भाग लेने का प्रावधान है, जबकि शिकायत मिल रही है कि कुछ शिक्षक बगैर आवेदन के ही गायब रह रहे है. जो सही नहीं है. साइकिल स्टैंड बनाने को लेकर छात्र समागम ने की तालाबंदी, फोटो 3आरा. छात्र समागम के महाराजा कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के सवाल पर तालाबंदी व प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया. छात्र समागम से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर घंटों प्रदर्शन किया. जिसके बाद महाविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. छात्र समागम के नेताओं ने कहा कि साइकिल स्टैंड खोलने की मांग कई दिनों से की जा रही है, लेकिन ऐसा नही ंहो रहा है. साइकिल स्टैंड नही ंहोने से महाराजा कॉलेज से साइकिल चोरी की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके विरोध में तालाबंदी व प्रदर्शन किया गया. छात्र समागम के महाराजा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि साइकिल स्टैंड की व्यवस्था अविलंब करे, साथ ही जो छात्र स्टैंड में साइकिल लगा रहे है, उन्हें टोकन उपलब्ध कराया जाये. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने की मांग प्राचार्य से की. इस मौके पर आनंद सिंह, अनुप बाबा, लाला सिंह, राकेश यादव, सुनील पांडेय, शेख, शमशाद आलम, विमलेश चौधरी, गुंजन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. कॉलेज सचिव ने चुनाव को बताया अवैध आरा. वीर कुंवर सिंह कॉलेज धारूपुर बिक्रमगंज के शासी निकाय के सचिव डॉ मुक्ति नाथ सिंह की अध्यक्षता मे ंएक बैठक हुई. जिसमें प्राचार्य एसपी सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. बैठक में कॉलेज के शैक्षणिक विकास सहित कई एजेंडों पर चर्चा हुई. सचिव डॉ सिंह ने कहा कि गत दिनों जो कॉलेज शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का चुनाव कॉलेज कर्मियों ने किया वह लोकतांत्रिक तरीके से नहीं हुआ. इस लिए महाविद्यालय उसे अवैध मानता है. क्योंकि चुनाव की सूचना महाविद्यालय शासी निकाय एवं प्राचार्य को नहीं दी गयी थी. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज कर्मियों के विकास के लिए कॉलेज प्रशासन संकल्पित है. सेंटअप परीक्षा शुरूआरा.महाराजा कॉलेज में 12 वीं सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. इंटर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दो पालियों में यह परीक्षा हुई. उन्होंने कहा कि परीक्षा में सभी छात्रों की उपस्थित अनिवार्य है. वहीं एसबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम जन्म शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में 12 वीं सेंटअप परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी. जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा में सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है.
बगैर आवेदन के गायब रहने वाले शक्षिकों पर होगी कार्रवाई
बगैर आवेदन के गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाईविश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की मिल रही शिकायतों को माना गंभीर विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को विश्वविद्यालय को सूचना देने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, आरा बगैर आवेदन के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्थित पीजी विभाग से गायब रहने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement