23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 शक्षिकों के वेतन पर रोक, मांगा गया शो-कॉज

25 शिक्षकों के वेतन पर रोक, मांगा गया शो-कॉज स्कूल में बिना सूचना के गायब रहने पर डीइओ ने की कार्रवाई दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) स्कूली शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों के पठन पाठन में व्यवधान की बात अक्सर सामने आ रही है. शिक्षा विभाग के […]

25 शिक्षकों के वेतन पर रोक, मांगा गया शो-कॉज स्कूल में बिना सूचना के गायब रहने पर डीइओ ने की कार्रवाई दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) स्कूली शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों के पठन पाठन में व्यवधान की बात अक्सर सामने आ रही है. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निरीक्षण के क्रम में यह बात देखने को मिल रही है. फिर भी कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षक ससमय विद्यालय का संचालन नहीं कर रहे हैं और बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रह रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कुल 25 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. गौरतलब है कि विगत दिनों दुर्गावती के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. इसमें कई विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय, छाता के प्रभारी प्रधानाध्यापक शमशेर बहादुर सिंह, अनिल कुमार पांडेय, धनंजय सिंह, माया देवी, मीरा यादव बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से गायब पाये गये. निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी भी देखी गयी. इसमें किसी भी वर्ग के छात्र-छात्रा की उपस्थिति दर्ज नहीं थी. वहीं मध्य विद्यालय दसौती में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया. यहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्याम दुलारी, शिक्षिका पूनम कुमारी,अंबिका कुमारी, ललिता देवी, पूनम सिंह, सोनी कुमारी, बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रही. साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटसा में निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंचे, तो कुछ बिना सूचना के ही स्कूल से अनुपस्थित पाये गये. इसमें प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, हलीम अहमद, विजेंद्र प्रसाद, गीता सिंह व आनंद कुमार गुप्ता समय से विद्यालय नहीं पहुंचे थे. वहीं शिक्षिका उषा किरण, सावित्री देवी, कमलेश कुमार पासवान व परमेश कुमार यादव विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये.वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जनार्दनपुर में निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक विद्या शंकर पांडेय, शिक्षक सतीश कुमार पांडेय, अमित कुमार पांडेय, नीरज सिंह व माया द्विवेदी बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पाये गये.इन सभी के ऊपर स्कूल से बिना किसी सूचना के गायब रहने, छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने, बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से वंचित रखने व बिना कार्य किये वेतन प्राप्त करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दी गयी है. व तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीइओ ने कहा कि स्कूल संचालन व पठन-पाठन में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी. शिक्षक अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें.इनसेट बिना सूचना महीनों से गायब शिक्षक पर होगी कार्रवाई शिक्षकों की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के कई महीनों से विद्यालय से गायब पाये गये हैं. डीइओ ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये जांच प्रतिवेदन में यह मामला प्रकाश में आया है. यहां उर्दू मध्य विद्यालय करारी में पदस्थापित शिक्षक मनमोहन यादव 21 जनवरी 2015 से लगातार बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब हैं. डीइओ ने कहा शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. एक अन्य मामला दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के ही कन्या प्राथमिक विद्यालय जनार्दनपुर का है, जहां के प्रधान शिक्षक ददन तिवारी बिना प्रभार सौंपे ही स्कूल छोड़ चुके हैं. नियमानुसार विद्यालय छोड़ने से पूर्व विद्यालय का प्रभार किसी वरीय शिक्षक को सौंप कर जाना है. लेकिन, शिक्षक द्वारा नियम की अनदेखी की गयी है. उक्त शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है……………..फोटो……………..7.जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी का फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें