28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत के लिए 15 बेंचों का गठन

लोक अदालत के लिए 15 बेंचों का गठन प्रतिनिधि, भभुआ (कोर्ट)सब जज प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सरयू राम ने बताया की जिला जज अरुण कुमार के निर्देशानुसार 12 दिसंंबर को लगने वालेे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निष्पादन हो सके इसके लिए 15 बेंचो का गठन […]

लोक अदालत के लिए 15 बेंचों का गठन प्रतिनिधि, भभुआ (कोर्ट)सब जज प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सरयू राम ने बताया की जिला जज अरुण कुमार के निर्देशानुसार 12 दिसंंबर को लगने वालेे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निष्पादन हो सके इसके लिए 15 बेंचो का गठन किया गया है. प्रत्येक बेंच में एक अधिवक्ता साथ में रहेंगे. प्रथम बेंच मे एमवी क्लेम और टाइटील अपील, दूसरे बेंच में, टाइटिल सूट, मनी सूट, सिलेनियस लैंड एक्यूजीसर, तीसरे बेंच में क्रिमिनल कंपाउंडेबल, लंबित मामला, चौथे बेंच में लंबित सुलहनीय मामला, बेंच नंबर पांच में वेट एंड मेंजरमेंटर, एमवी एक्ट, ऑफिसियल एसइपी, बेंच नंबर सात में मध्य ग्रामीण बैंक शाखा कर्मनाशा, पानापुर, रुपुपुर, डड़वा, जहानाबाद, देवहलिया, लहुरबारी , डड़वन, डिडिखिली, हाटा, लालापुर, चेहरिया, दुर्गावती का मामला, बेंच नंबर आठ पर एमबीजीबी, सबार, रामगढ़, बारे, जैतपुर, भभुआ, पुसौली, चैनपुर, बहुआरा शाखा का मामला, बेंच नंबर नौ पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच भभुआ, महेसुआं, भगवानपुर, एडीबी भभुआ ब्रांच से संबंधित वाद, बेंच नंबर एक स्टेट ऑफ इंडिया अखलासपुर, मोहनिया, कुदरा, बेलांव सौंपा और चैनपुर शाखा के बेंच नंबर 11 पर पीएनबी भभुआ के सभी शाखा का वाद बेंच नंबर 12 पर कॉपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एलहाबाद बैंक और केनरा बैंक से संबंधित वाद बेंच नंबर 13 टेलिफोन, ट्रांसपोर्ट, सेलटैक्स का वाद , बेंच नंबर 14 पर मनरेगा, संबंधित वाद, बेंच नंबर 15 पर मिसलेनियस वादों का निष्पादन किया जायेगा. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के हत्थे चढ़ा झोलाछाप डॉक्टर चैनपुर. क्षेत्र के अमांव गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान से दवाइयां जब्त कीं. झोलाछाप डॉक्टर अनिल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. वह मसोई गांव के रहनेवाले हैं. मंगलवार की दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद सिंह व सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी सह ड्रग मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार ने अमांव में कई वर्षों से चल रहे बिना लाइसेंस के क्लिनिक पर छापा मारा. वहां से कई दवाओं का सिंबल लिया गया, जिसे जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. वहां से गिरफतार झोला छाप डॉक्टर अनिल कुमार को स्थानीय पुलिस को सौंपते हुए इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ये अभियान आगे भी चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें