भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को एसपी हरप्रीत कौर ने क्राइम मीटिंग में कांडों का निष्पादन लक्ष्य के अनुरूप नहीं किये जाने एवं घटित घटनाओं का उद्भेदन नहीं किये जाने के कारण दर्जन भर थानेदारों को सेंसर दिया. वहीं, कांडों के 50 से अधिक अनुसंधानकर्ताओं को भी सेंसर दिया है.
सोमवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी ने अनुसंधान की धीमी गति एवं हालिया दिनों में घटे गंभीर घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने के कारण थानेदारों की जम कर फटकार लगायी.
उन्होंने रामगढ़, नुआंव, भभुआ, अधौरा व चैनपुर को छोड़ कर सभी थानेदारों को सेंसर दिया. यहीं नहीं एसपी ने कहा कि जितने भी अपराधी बेल पर छूटे हैं उन पर लगातार निगरानी रखे साथ हीं जो अपराधी बेल पर छूटे हैं उसके बाद भी अपराधी घटनाओं में सम्मिलित हैं उनका जमानत रद्द कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दे. थाने की साफ सफाई एवं दस्तावेजों के रखरखाव बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया.
लावारिस वाहनों की होगी नीलामी : एसपी ने कहा कि थाने में जितने भी लावारिस वाहन है और जो कि खराब हो रहे हैं उनके नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया ताकि थाना परिसर में जगह को खाली कराया जा सके. साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो.
किसी कीमत पर अपराध बरदाश्त नहीं : एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान सख्त हिदायत दी कि मुझे किसी कीमत पर अपराध बरदाश्त नहीं. इसके रोकने के लिए जो भी दिशा- निर्देश है उसका शत-प्रतिशत थाना स्तर पर पालन करे. लगातार वाहन चेकिंग, पैट्रोलिंग एवं कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रपोजल भेजे.