17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँॅॅभभुआ धरौली पथ पर जलजमाव के चलते हो रही परेशानी

ँॅॅभभुआ धरौली पथ पर जलजमाव के चलते हो रही परेशानी चांद (कैमूर) भभुआ धरौली पथ पर कई स्थानो पर जलजमाव के चलते गढ्ढा होे गया है जहा प्रत्येक दिन वाहन चालक गिरतेे है इस रास्ते से पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधीयो का प्रतिदिन आना जाना है परन्तु किसी का ध्यान इसपर नही जा रहा है जल […]

ँॅॅभभुआ धरौली पथ पर जलजमाव के चलते हो रही परेशानी चांद (कैमूर) भभुआ धरौली पथ पर कई स्थानो पर जलजमाव के चलते गढ्ढा होे गया है जहा प्रत्येक दिन वाहन चालक गिरतेे है इस रास्ते से पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधीयो का प्रतिदिन आना जाना है परन्तु किसी का ध्यान इसपर नही जा रहा है जल जमाव के चलते चांद नहर के पास , पंजाब नेशनल बैंक प्रखंड मुख्यालय के सामने एवं चांद धरौली पथ पर बाजार में सड़क की स्थिती काफी खराब हो गयी है गढ्ढा जल जमाव के चलते दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.-क्या कहते हैै राहगीर रंगलाल प्रसाद ने कहा की सड़क पर गढ्ढा है जिसके चलते सड़क कि स्थिती खराब होती जा रही है. सरफराज अहमद ने कहा की अगर जल बहाव को रोककर गढ्ढो को ठीक नही कराया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है.-क्या कहते है अधिकारी इस सबंध मे पुछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा की इसके लिये पी.एच.डी विभाग को और जिला कार्यालय को पत्र लिखा जायेगा………………..फोटो……………………..8 सड़क पर जल जमाव राहगीर रंगलाल प्रसाद, एवं सरफराज अहमद,………………………………………………एनपीआर प्रगणकों का प्रशिक्षण आजचैनपुर(कैमूर) प्रखंड क्षेत्र में होने वाले राष्ट्रीय जनसंख्या रजीस्टर को अघतन करने के कार्य करने के कार्य के लिये आज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में प्रखंड प्रगणक शिक्षको को प्रक्षिण दिया जायेगा इससे पुर्व हुए प्रशिक्षण में सूचना के कारण काफी कम संख्या मे शिक्षक पहुचे थे इसको देखते हुए पुन इन शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण दो पाली में दी जायेगी पहली पाली दस से एक बजे तक होगा जिसमें प्रथम 57 प्रगणक भाग लेंगे व शेष प्रगणक दूसरी पाली में प्रशिक्षण लेंगे दो से पांच बजे तक चलेगा इस सवंध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. सत्येन्द्र परासर ने बताया की प्रखंड के कुल 450 ब्लौको के लिये 114 शिक्षको को प्रागणको के रूप प्रतिनियुक्त की गई है यदि आज होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षक अनुपस्थित पाये जाते है तो उनके उपर कार्यवायी की जायेगी क्योंकी इस पशिक्षण की सूचना उनको पुर्व मे ही दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें