मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे जिले के बस स्टैंड बस स्टैंड के कायाकल्प को लेकर प्रशासन जुटा तैयारियों में सरकार ने 31 दिसंबर तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया है निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के शहरी इलाके में स्थित बस स्टैंड अब संसाधन व मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे. सरकार ने डीएम, नगर पर्षद व नगर पंचायत के पदाधिकारियों को पत्र भेज इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है, लेकिन यह निर्देश पूरब पोखरा के पास स्थित बस स्टैंड के लिए बेमानी साबित हो सकता है. क्योंकि, यहां अस्थायी रूप से बस स्टैंड बना हुआ है. इसे लेकर नये बस स्टैंड के लिए स्थल का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उस जगह पर बस स्टैंड बनाये जाने को लेकर कोई कवायद शुरू नहीं हो सकी है. मौजूदा बस स्टैंड को सुविधा व संसाधन से संपन्न करना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.मिलेंगी सारी सुविधाएं सरकार ने बस स्टैडों के विकास के लिए जो एजेंडा तैयार किया है, उसमें पेयजल, शौचालय, प्रकाश व यात्री शेड सहित अन्य कई चीजें शामिल हैं. इसे हर हाल में इस वर्ष 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना है. पेयजल योजना के तहत चापाकल,वाटर कूलर, ट्यूबवेल,पानी टंकी. प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत एलइडी व हाइमास्ट लाइट सहित अन्य कार्य कराने हैं. जिले के अखलासपुर बस स्टैंड, पूरब पोखरा बस पड़ाव व मोहनिया नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड को विकसित करने की योजना है.अतिक्रमण हटाना चुनौती बहरहाल सरकार के निर्देश पर बस स्टैंडों के कायाकल्प के लिए गाइड लाइन तो बना दी गयी है. लेकिन, मौजूदा समय में बस स्टैंडों पर नजर डाले तो यात्रियों को मिलने वाली सुविधा न के बराबर हैं. बस स्टैंड़ भी अतिक्रमण की चपेट में हैं. अखलासपुर बस स्टैंड में बना यात्री शेड रख-रखाव के अभाव में वीरान पड़ा है. यहां पर फैली गंदगी और असामाजिक तत्वों के जमावड़े से यात्री भी इस ओर जाना मुनासिब नहीं समझते. बस के इंतजार में लोग इधर उधर होटलों के पास बैठ कर अपना वक्त गुजारते हैं. पेयजल के लिए लोग होटलों पर ही आश्रित हैं. बस स्टैंड में सवारी जीप व ट्रक भी खड़े होते हैं. इससे आये दिन बस चालकों व जीप चालकों के बीच बहस भी होती है.पूरब पोखरा बस स्टैंड की स्थिति खस्ताहाल पूरब पोखरा के पास अस्थायी रूप से बस स्टैंड बना है. इस स्टैंड से सासाराम व चेनारी सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के लिए बसें खुलती हैं. यात्री सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों व महिलाओं को होती हैं. बस स्टैंड में अवैध रूप से अतिक्रमणकारी भी कब्जा जमाये हुए हैं. इससे यात्रियों को बस पकड़ने के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. तैयार की जा रही रूपरेखाउप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि बस स्टैंडों पर सरकार के निर्देश के अनुसार जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक रूप रेखा तैयार की जा रही है. ………………फोटो………………1.बस स्टैंड की फोटो………………………………….
मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे जिले के बस स्टैंड
मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे जिले के बस स्टैंड बस स्टैंड के कायाकल्प को लेकर प्रशासन जुटा तैयारियों में सरकार ने 31 दिसंबर तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया है निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के शहरी इलाके में स्थित बस स्टैंड अब संसाधन व मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे. सरकार ने डीएम, नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement