36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिनर्विाण दिवस पर छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

परिनिर्वाण दिवस पर छात्रों ने निकाली प्रभातफेरीपटेल कॉलेज स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के छात्रों ने निकाली रैलीप्रतिनिधि, भभुआ (ग्रामीण) डॉ भीमराव अांबेडकर की 59 वीं जयंती रविवार को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. […]

परिनिर्वाण दिवस पर छात्रों ने निकाली प्रभातफेरीपटेल कॉलेज स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के छात्रों ने निकाली रैलीप्रतिनिधि, भभुआ (ग्रामीण) डॉ भीमराव अांबेडकर की 59 वीं जयंती रविवार को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी पटेल कॉलेज से होकर पटेल चौक, थाना, एकता चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर पहुंची. यहां अांबेडकर की प्रतिमा पर छात्रों ने माल्यार्पण किया. प्रभातफेरी में मौजूद छात्रों ने कहा कि परिनिर्वाण दिवस को विषमता निषेध दिवस के रूप में मनाया गया. प्रभातफेरी का नेतृत्व उमेश कुमार ने किया. इस मौके पर दिलीप कुमार व शत्रुघ्न कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे. इधर नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में भारत रत्न डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के तैल चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. सभा की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा कि बाबा साहब के मार्गदर्शन में ही संविधान का निर्माण हुआ. उनके जीवन का प्रथम लक्ष्य सामाजिक क्रांति लाना था. वे जाति और वर्ण व्यवस्था को तोड़ कर एक ऐसी व्यवस्था की स्थापना करना चाहते थे, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को विकास का अवसर मिले. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज आलम व संचालन संजय चौबे ने किया. इस मौके पर शंभु सिंह पटेल, भगवानपुर पूर्व मुखिया अशोक पांडेय, सुरेंद्र पाल, संजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं भारती जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोरचा ने रविदास आश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब देश के मसीहा थे. उन्होंने देश को संविधान दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद राम ने की. इस मौके पर खेदू राम व बालचंद्र राम सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर, बिहार राज्य विकास मित्र संघ की जिला इकाई द्वारा नगर स्थित राजेंद्र सरोवर पर डॉ भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सभा की अध्यक्षता जयशंकर राम ने की. इस मौके पर सरोज कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे. कर्मनाशा. कर्मनाशा बाजार में संविधान निर्माता बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाये गये. इस मौके पर पूर्व प्रमुख रामावतार राम, लड्डू खां, जिला पार्षद तारा देवी, सूबेदार राम व राजेंद्र प्रजापति सहित कई मौजूद थे. कुदरा. कुदरा बाजार के पांडेयपुर मोहल्ले में रविवार को डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उनके विचारों को प्रगट किया. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र यादव, राजकुमार सिंह व अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. मोहनिया में विधायक की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणमोहनिया(सदर). चांदनी चौक के पास रविवार को अांबेडकर पार्क में बाबा साहब की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. स्थानीय विधायक निरंजन राम सहित कई गणमान्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के गरीबों का ख्याल रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रधानाध्यापक राम खेलावन राम व संचालन रामचंद्र भारती ने की. इस मौके पर राजू यादव, सुदामा राम, विजय सिंह यादव, हरेंद्र कुशवाहा व वकील सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.एबीवीपी ने मनायी बाबा साहब की पुण्यतिथिमोहनिया(सदर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने कार्यालय में रविवार को डॉ भीम राव अांबेडकर की पुण्यतिथि उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उदय प्रताप सिंह ने की. इस अवसर पर कैमूर व रोहतास के जिला संयोजक मोनू गिरि, चंदन कुमार, अक्षय कुमार दास, महेश्वर सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे. फोटो….. 5. भभुआ में प्रभातफेरी निकालते छात्र7.दुर्गावती बाजार में बाबा साहब की पुण्य तिथि मनाते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें