पदभार ग्रहण करते ही नये डीएम ने कई विभागों का किया औचक निरीक्षण – गोपनीय में ग्रहण किया प्रभार – औचक निरीक्षण में गंदगी पर भड़के डीएम भभुआ(कार्यालय). नये डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को कैमूर डीएम के रूप में पदभार संभाल लिया. शनिवार की सुबह कैमूर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मां मुंडेश्वरी के दरबार में जाकर मत्था टेका और उसके बाद डीएम आवास स्थित गोपनीय में पूर्व डीएम दिवेश सेहरा से पदभार ग्रहण किया. और पूर्व डीएम ने पदभार देने के बाद सहयोगी पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट के बाद अपने नवपदस्थापित जगह पटना के लिये रवाना हो गये.इधर, पदभार ग्रहण करने के बाद नये डीएम समाहरणालय पहुंचे और कार्यालय में कुछ देर कामकाज करने के बाद समाहरणालय स्थित शिक्षा विभाग,योजना विभाग एवं डीडीसी ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में शिक्षा विभाग के कार्यालय में फैली गंदगी पर जहां नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया वहीं गायब रहने पाये गये कर्मियांे के विषय में पूछ ताछ की. डीएम ने योजना विभाग का भी निरीक्षण किया. योजना विभाग में लाइट एवं साफ-सफाई का निर्देश दिया. वहीं डीडीसी ऑफिस में साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय की व्यवस्था देख प्रसन्नता जाहिर की. एवं कहा कि कार्यालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई को लेकर ग्रेडिंग करायी जायेगी. और ऑफिस को साफ-सुथरा रखने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. ……………….फोटो………………29.पदभार ग्रहण करते नये डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह21. कार्यालयांे का औचक निरीक्षण करते नये डीएम …………………………………………..
BREAKING NEWS
पदभार ग्रहण करते ही नये डीएम ने कई विभागों का किया औचक निरीक्षण
पदभार ग्रहण करते ही नये डीएम ने कई विभागों का किया औचक निरीक्षण – गोपनीय में ग्रहण किया प्रभार – औचक निरीक्षण में गंदगी पर भड़के डीएम भभुआ(कार्यालय). नये डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को कैमूर डीएम के रूप में पदभार संभाल लिया. शनिवार की सुबह कैमूर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मां मुंडेश्वरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement