बाइक की चेपट में आकर महिला घायल भभुआ (सदर). मोहनिया-भभुआ सड़क पर सोनडिहरा गांव के पास शनिवार की दोपहर बाइक के धक्के से एक 40 वर्षीय अधेड़ महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने एंबुलेंस को भेज महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. थाना क्षेत्र के सोनडिहरा गांव की रहनेवाली मालती देवी दोपहर एक बजे मोहनिया से बाजार कर अपने गांव के पास बस से उतरीं और सड़क पार करते हुए पैदल ही गांव जा रही थीं. इसी दौरान मोहनिया की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया. बाइक के धक्के से महिला सड़क किनारे गिर पड़ी और गंभीर रुप से घायल हो गयी. उधर, महिला को धक्का मारनेवाला बाइक सवार वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से महिला को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ……………फोटो…………..22. घायल का इलाज करते…………………………..अवैध पत्थर लदे पांच डंपर पकड़ाये भभुआ (सदर). डीएफओ सत्यजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को वन विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के तहत अखलासपुर बाइपास के पास से पांच डंपर अवैध वन संपदा व पत्थर लदे पकड़े गये. सभी डंपर अधौरा वन क्षेत्र से मोरम, मिश्रित गिट्टी, पत्थर व गिट्टी लाद कर जा रहे थे. इसी दौरान सर्च अभियान में निकले डीएफओ व उनकी टीम ने भभुआ अखलासपुर बाइपास पर स्थित हवाई अड्डा के आस से इन डंपरों को पकड़ा और उन पर वन्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया.डीएफओ सर्वजीत सिंह ने बताया कि यह अभियान निरंतन चलता जायेगा और पकड़े जाने पर किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा. सर्च अभियान के दौरान डीएफओ के अलावा रेंजर शशिभूषण प्रसाद, वनरक्षी सह वन उपरिषद अधिकारी ऋषिकेश कुमार, वन पाल अवध बिहारी प्रसाद सहित कई मौजूद थे. …………फोटो………….20. पकड़ाया डंपरबीइओ को दी गयी विदाईभभुआ(नगर). शनिवार को नगरपालिका मध्य विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया कर भभुआ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार प्रसाद को विदाई दी गयी. इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) ने कहा कि श्री प्रसाद ने अपने कार्यकाल में भभुआ प्रखंड में काफी अच्छा काम किया. उन्होंने यहां अक्तूबर 2009 से 31 अगस्त 2015 तक अपनी सेवा दी. …………..फोटो…………..15. पूर्व बीइओ को दी गयी विदाई पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मौतरामपुर (कैमूर). बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के ट्रैक्टर चालक फरसानी राम की मौत शनिवार को हो गयी. वह चेनारी से धान बेच कर खाली ट्रैक्टर लेकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान पानापुर गांव के पास संतुलन खो देने से ट्रैक्टर पेड़ में जा टकराया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. परिनिर्माण दिवस पर छात्र निकालेंगे साइकिल रैलीभभुआ (ग्रामीण). नगर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के रहनेवाले छात्रों द्वारा डाॅ भीमराव के परिनिर्माण दिवस पर साइकिल रैली निकाली जायेगी. साइकिल रैली शहर का भ्रमण करते हुए राजेंद्र सरोवर तक जायेगी. उक्त आशय की जानकारी उमेश कुमार ने दी.
BREAKING NEWS
बाइक की चेपट में आकर महिला घायल
बाइक की चेपट में आकर महिला घायल भभुआ (सदर). मोहनिया-भभुआ सड़क पर सोनडिहरा गांव के पास शनिवार की दोपहर बाइक के धक्के से एक 40 वर्षीय अधेड़ महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने एंबुलेंस को भेज महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement