30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में 12 लोगों को पीट कर किया घायल

प्राथमिकी दर्ज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज मोहनिया(सदर) : थाना क्षेत्र के कुरई गांव में पूर्व से चला आ रहा जमीनी विवाद शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक दर्जन महिलाओं व बच्चों को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रुप से घायल […]

प्राथमिकी दर्ज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज
मोहनिया(सदर) : थाना क्षेत्र के कुरई गांव में पूर्व से चला आ रहा जमीनी विवाद शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक दर्जन महिलाओं व बच्चों को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपेंद्र पासवान की तीन एकड़ 66 डिसमिल जमीन पर नंदलाल यादव कब्जा करने की कोशिश में हैं.
हालांकि उक्त जमीन पर उपेंद्र का ही कब्जा है. इसको लेकर दोनों के बीच न्यायालय में मामला भी चल रहा है. इस मामले में उपेंद्र ने थाना को लिखित आवेदन दिया था. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को बुलाया था. एक पक्ष के चार लोग जमीन का कागज लेकर थाना पहुंचे. इधर दूसरे पक्ष के लोगों ने मौका देख घर की महिला व बच्चों पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद मड़ई में आग लगा दी.
मौके पर पुलिस गांव पहुंची और सभी घायल महिलाओं व बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लायी. इस मामले में नंदलाल सिंह, सच्चिदा सिंह, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, कपिल यादव, बबलू यादव, छोटन यादव, भोला यादव, दारा सिंह प्रमोद यादव, ननकू सिंह सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध उपेंद्र पासवान ने पुलिस को आवेदन दिया है. घायलों में भगवंता कुंवर (80), सीता मुनी देवी (60), शारदा देवी (60), सुकमिना कुमारी (14), सितारा देवी (22), साधाना कुमारी (24), धर्मशीला देवी(35), दुर्गा देवी (45), मधु देवी (34), कुवलती देवी (65) कंचन देवी (28) एवं अमित कुमार वर्ष 11 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें