Advertisement
थोड़ी एहतियात बरतेंगे, तो नहीं रहेगा एचआइवी का खतरा
भभुआ(सदर) : विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर जागरूकता रैली के अलावा विचार गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. सदर अस्पताल भभुआ में भी विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर […]
भभुआ(सदर) : विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर जागरूकता रैली के अलावा विचार गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. सदर अस्पताल भभुआ में भी विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर सर्वप्रथम एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जो सदर अस्पताल से पोस्ट ऑफिस, डाकघर होते हुए एकता चौक तक गयी.
रैली के दौरान एड्स जागरूकता में सहयोगी दोस्ताना सफर संस्थान, अस्पताल स्थित आइसीटीसी सहित विभिन्न संस्थाओं के अधिकारी व प्रतिभागी शामिल थे. एड्स जांच केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार ने जागरूकता रैली की शुरूआत की. उन्होंने बताया कि यह बीमारी छुआछूत से नहीं फैलती है. थोड़ी एहतियात बरतने से इससे बचा जा सकता है. वहीं एड्स संक्रमण वाले मरीज से ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए कि वह अपने आपको अकेला महसूस करें. उन्होंने बताया कि एड्स एक घातक बीमारी है व इसका अभी तक इलाज नहीं मिला है. इस बीमारी से बचने के लिए एहतियात बरत कर बचा जा सकता है.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया एड्स पीड़ित को
जागरूकता रैली के अलावा सद अस्पताल में बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी से आये कलाकारों ने ओपीडी मुख्य द्वार के पास एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. इसमें नाटक के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति को रक्त चढ़ाये जाने से होने वाले संक्रमण व उससे होने वाले भेद भाव को दर्शाया गया. कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से माइग्रेसन से होने वाले संक्रमण को दर्शाया गया.
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक को देखने जुटे लोगों को जानकारी देते हुए केयर इंडिया के डॉ रोहन प्रधान ने बताया कि एड्स से बचाव का तरीका सिर्फ जानकारी है. एड्स के प्रति लोग जागरूक तो हैं लेकिन उन्हें और जागरूक होने की जरूरत है. वहीं आइसीटीसी के परामर्शी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि बीमारी का सही समय पर पता चल जाने पर रोगी को लंबे समय तक जीवन यापन करने का अवसर मिल जाता है.
मोहिनया प्रतिनिधि के अनुसार, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार के दिन इकोविक संस्था द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत सुबह नौ बजे एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को संस्था के प्रशासनिक निदेशक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली नगर के महत्वपूर्ण मार्गों से भ्रमण करते हुए पुन: परियोजना कार्यालय पहुंच कर खत्म हुई. इसके बाद दोपहर दो बजे कार्यालय में गोष्ठी सह सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व नगर के गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. सेमिनार में परियोजना प्रबंधक अभय कुमार सिंह ने कहा कि देश में एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा.
जानकारी ही एड्स का इलाज है. एचआइवी के बारे में लोगों को अधिक जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा कुछ जनप्रतिनिधियों व लोगों के बीच ‘जानकारी एक खजाना’ नामक पुस्तक का वितरण भी किया गया. इस दौरान संस्था की परामर्शी विधावती कुमारी, चंदन सिंह, उर्मिला देवी, सुरेंद्र तिवारी सहित कई कर्मी व लोग उपस्थित थे.
रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ग्राम भारती महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में विद्यालय के प्रथम यूनिट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रथम यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया. इस रैली को प्राचार्य डॉ आरके मधुकर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर लिये बाजार का भ्रमण किया.
छात्र-छात्राओं ने कहा कि जीवन अनमोल है. असुरक्षित यौन संबंध से बचना काफी जरूरी है इधर, बालिका विद्यापीठ के छात्राओं द्वारा एनएसएस प्रभारी डॉ नीलम सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही नीलम सिंह ने एड्स संबंधी विषयों पर छात्राओं Q टिप्स दिये. इस मौके पर रोहित प्रियदर्शी, राहुल,स्वाति, रुचि, सोनी, किरण,मधु व विद्या आदि कई ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement