रामपुर में गोभी की खेती कर संवार रहे भविष्य 20 एकड़ में गोभी कि खेती करते हैं गांववालेप्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर)रामपुर के दो दर्जन से अधिक किसानों ने 20 एकड़ में गोभी की खेती की है. इन किसानों की जीविका का मुख्य साधन सब्जी की खेती है. किसान कई वर्षों से सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. इसी गांव की राजमुनी कुंवर ने दो एकड़ में गोभी की खेती की है. इस खेती से होनेवाली कमाई से ही वह अपने बच्चों का भविष्य बना रही हैं. क्या कहते हैं किसान धान से अच्छा मुनाफा होने से गोभी की खेती करती हूं. इससे काफी फायदा होता है. इस बार गोभी की खेती दो बार की. पहली खेती में उपजे गोभी की बिक्री हो गयी है. दूसरा जनवरी में तैयार होगा.राजमुनी कुंवर प्रत्येक साल सब्जी की खेती करते हैं. यहां किसान कम से कम एक एकड़ में गोभी की खेती करते हैं. यहां से भभुआ-मोहनिया सहित कई जगहों पर गोभी बिकती है. शिवमुनी पासवानलागत से तीन गुना होता है फायदा ग्रामीण बताते हैं प्रति एकड़ में 15 हजार रुपये का खर्च आता है. गोभी की फसल तैयार हो जाने पर फायदा तीन गुना होता है. यानी एकड़ में सभी खर्च काट कर 45 हजार की बचत प्रति एकड़ होती है. .फोटो..9.रामपुर गांव में गोभी की खेत में किसान
रामपुर में गोभी की खेती कर संवार रहे भवष्यि
रामपुर में गोभी की खेती कर संवार रहे भविष्य 20 एकड़ में गोभी कि खेती करते हैं गांववालेप्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर)रामपुर के दो दर्जन से अधिक किसानों ने 20 एकड़ में गोभी की खेती की है. इन किसानों की जीविका का मुख्य साधन सब्जी की खेती है. किसान कई वर्षों से सब्जी की खेती करते आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement