थाने में लगा जनता दरबार, तीन में दो मामले निबटे नुआंव(कैमूर). नुआंव थाने में मंगलवार की दोपहर जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान जमीन विवाद के तीन मामले में से दो मामले अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव व सब इंस्पेक्टर कमलेश राम ने निष्पादित किये. जमीन विवाद के मामले में पंजराव गांव के सीताराम पासवान ने एक आवेदन देकर मुखिया द्वारा बनायी जा रहे सड़क में अपनी जमीन का अतिक्रमण होने को लेकर गुहार लगायी थी. इसमें सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को देख समाधान निकाला. वहीं दूसरा मामला नुआंव गांव के उदय शंकर जायसवाल ने अपनी जमीन में गांव के ही रामेश्वर सिंह द्वारा मिट्टी भरे जाने को लेकर शिकायत की थी. दोनों पक्ष के लोग थाने में पहुंचे. दोनों पक्षों की बातों को सुन समझ कर कागजों की जांच की गयी. मिट्टी भरनेवाले पक्ष के द्वारा मौके पर जमीन के कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर सीओ ने कार्य को रोकवा दिया. वहीं तीसरा मामला जैतपुरा गांव से संबंधित था. यह मामला भी भूमि विवाद का था. खबर लिखे जाने तक अधिकारियों की टीम जैतपुरा गांव के लिए रवाना हो चुकी थी……………….फोटो………………13.थाना परिसर में जनता दरबार लगाते थानाध्यक्ष व सीओ
BREAKING NEWS
थाने में लगा जनता दरबार, तीन में दो मामले निबटे
थाने में लगा जनता दरबार, तीन में दो मामले निबटे नुआंव(कैमूर). नुआंव थाने में मंगलवार की दोपहर जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान जमीन विवाद के तीन मामले में से दो मामले अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव व सब इंस्पेक्टर कमलेश राम ने निष्पादित किये. जमीन विवाद के मामले में पंजराव गांव के सीताराम पासवान ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement