17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी बनी मोहनिया बस स्टैंड की पहचान

गंदगी बनी मोहनिया बस स्टैंड की पहचान फ्लैग.. कुव्यवस्था. यहां से मिलती है तीन राज्यों के लिए बसें, पर स्थिति बदहाल सांसद मद से 27.50 लाख रुपये की लागत से बना था बस स्टैंड प्रतिनिधि, मोहिनया (सदर) इन दिनों मोहिनया बस स्टैंड में गंदगी और जलजमाव चरम पर है. यह गंदगी यात्रियों के लिए परेशानी […]

गंदगी बनी मोहनिया बस स्टैंड की पहचान फ्लैग.. कुव्यवस्था. यहां से मिलती है तीन राज्यों के लिए बसें, पर स्थिति बदहाल सांसद मद से 27.50 लाख रुपये की लागत से बना था बस स्टैंड प्रतिनिधि, मोहिनया (सदर) इन दिनों मोहिनया बस स्टैंड में गंदगी और जलजमाव चरम पर है. यह गंदगी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी है. गंदगी से निकल रही दुर्गंध से यहां आनेवाले यात्रियों में संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. गौरतलब है कि यह बस स्टैंड 1999 व 2000 के बीच सांसद (27.50 लाख) मद से बना था. तब लोगों में आस जगी थी कि अपने-अपने गंतव्य कि ओर जाने के लिए एक अच्छा पड़ाव मिला गया है. लेकिन, क्या पता था कि आने-वाले दिनों यहां गंदगी के बीच बैठना होगा. साफ-सफाई के अलावा नालियों के जाम होने से पानी निकासी भी गंभीर समस्या बन गयी है. यहां से तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड व पश्चिम बंगाल की ओर जानेवाली बसों का ठहराव होता है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री का आना-जाना लगा रहता है. सुविधा के नाम पर बस स्टैंड में शौचालय के अलावा यात्री शेड भी है. यात्रियों के नास्ते-पानी को लेकर कई छोटे-बड़े होटल व दुकानें खुली हैं. यहां बसों का समय एजेंटों के माध्यम से ही पता चलता है. क्या है असुविधा इस पडाव में बने होटलों के आगे व यात्री शेड के बीच काफी गंदगी है. जलजमाव से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. यहां से होकर जानेवाली बसों की समय-सारणी व किराये की सूची सार्वजनिक नहीं होने के कारण यात्रियों ओर बस चालकों में आये दिन बहस होती रहती है. शौचालय के आसपास व यात्री शेड में जलजमाव बस स्टैंड की पहचान बनती जा रही है. इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यान नहीं है. यात्रियों की परेशानी वाराणसी जाना है. वाहन के इंतजार में बैठा हूं. यहां फैली गंदगी से निकल रहे दुर्गंध ने मन काफी खराब है.मनोज यादव झारखंड जाना है. जब से यहां बैठा हूं साफ-सफाई को लेकर कोई नहीं दिखा. किराये की सूची कहीं नहीं लगायी गयी है.अमित सिंहयहां बैठने के लिए यात्री शेड तो है, लेकिन गंदगी के कारण यहां बैठना मुश्किल हो जा रहा है. बस स्टैंड की काफी बुरी स्थिति है. पंकज कुमार ………………फोटो………………….4.बस स्टैंड स्थित यात्री शेड में लगा गंदा पानी 5.गंदगी के बीच शेड में बैठे यात्री 6.मनोज यादव, अमित सिंह,पंकज कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें