23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार पलटी, प्रोफेसर समेत तीन घायल

कार पलटी, प्रोफेसर समेत तीन घायल महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मोहनिया के प्रोफेसर हैं डॉ जितेंद्र कुमार हादसे में उनकी पत्नी व चालक हुए घायल, महिला की हालत गंभीरकर्मनाशा (कैमूर). उत्तर प्रदेश-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र सैय्यदराजा के पास एनएच-टू पर रविवार की दोपहर एक बजे एक अाल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस […]

कार पलटी, प्रोफेसर समेत तीन घायल महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मोहनिया के प्रोफेसर हैं डॉ जितेंद्र कुमार हादसे में उनकी पत्नी व चालक हुए घायल, महिला की हालत गंभीरकर्मनाशा (कैमूर). उत्तर प्रदेश-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र सैय्यदराजा के पास एनएच-टू पर रविवार की दोपहर एक बजे एक अाल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस घटना में महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मोहनिया के प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार (55 वर्ष) व उनकी पत्नी रेणु (50 वर्ष) तथा चालक अविनाश कुमार घायल हो गये. घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणाें व पुलिस के सहयोग से तीनों घायलाें को सैय्यदराजा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया. घायलाें में महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार अाल्टो कार से अपने पत्नी व ड्राइवर के साथ मोहनिया लौट रहे थे. एनएच-टू पर सैय्यदराजा के पास पहुंचने पर किसी वाहन के अचानक सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गयी.सड़क दुर्घटना में दो घायल चैनपुर (कैमूर). चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो घायल हो गये. पहली घटना हाटा-अवखरा सड़क पर हुई. हाटा का रहनेवाला दुकानदार फिरोज बाइक पर जालीनुमा पिंजड़े में मुर्गा लेकर हाटा की तरफ जा रहा था, तभी ओवरटेक करते समय मुर्गे का पिंजड़ा दूसरी बाइक में फंस गया, जिससे फिरोज सड़क पर गिर घायल हो गया. दूसरी घटना चैनपुर-भभुआ सड़क पर केवां नहर के पास हुई. ककड़ी कुंडी के रहनेवाले विनोद भभुआ से अपने गांव जा रहा था, तभी केवा नहर के पास एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलटी गयी, जिसमें विनोद व साइकिल सवार घायल हो गये. दोनों घायलाें को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने विनोद को सदर अस्पताल, भभुआ रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें