30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल को सर्फि एक एंबुलेंस का सहारा

सदर अस्पताल को सिर्फ एक एंबुलेंस का सहाराफ्लैग….कुव्यवस्था. निजी संस्था द्वारा चलाये जा रहे एंबुलेंस के चालक व कर्मी हड़ताल पर रेफर किये जानेवाले मरीजों को हो रही परेशानी प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के पौ बारह, बेखौफ अस्पताल में खड़े कर रहे एंबुलेंसप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में आये मरीजों को इन दिनों समस्याओं से जूझना […]

सदर अस्पताल को सिर्फ एक एंबुलेंस का सहाराफ्लैग….कुव्यवस्था. निजी संस्था द्वारा चलाये जा रहे एंबुलेंस के चालक व कर्मी हड़ताल पर रेफर किये जानेवाले मरीजों को हो रही परेशानी प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के पौ बारह, बेखौफ अस्पताल में खड़े कर रहे एंबुलेंसप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में आये मरीजों को इन दिनों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. निजी संस्था द्वारा चलाये जा रहे एंबुलेंसों (1099) के ड्राइवरों व इएमटी की हड़ताल की वजह से पूरा सदर अस्पताल अब एक मात्र एंबुलेंस के सहारे टिका है. ड्राइवर व इएमटी नौ माह से बकाये वेतन के लिए हड़ताल पर हैं. हड़ताल के चलते फिलहाल सदर अस्पताल में महज एक ही (102) एंबुलेंस से काम चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल में एंबुलेंस की कमी के चलते आये दिन रेफर किये मरीजों व उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेफर किये गये मरीज को महंगी कीमत पर प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे बाहर इलाज कराने के लिए जा रहे हैं. प्राइवेट एंबुलेंस के चालक भी अस्पताल में एंबुलेंस की कमी को जानते हुए दिन हो या रात अस्पताल परिसर में ही बेखौफ एंबुलेंस को खड़े कर मरीजों को बरगलारहे हैं. 14 नवंबर से ही एंबुलेंस ड्राइवर हैं हड़ताल पर पिछले नौ माह से वेतन भुगतान नहीं होने के चलते निजी संस्था सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित 1099 एंबुलेंस व शव वाहन के चालक हड़ताल पर चले गये हैं. ड्राइवरों का कहना था कि जब तक उन सभी के बकाये वेतन का भुगतान संस्था द्वारा नहीं किया जाता, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. सदर अस्पताल के परिसर में खड़े रहते हैं प्राइवेट एंबुलेंस सदर अस्पताल में एंबुलेंस की कमी और अधिकारियों की सुस्ती से बेखौफ प्राइवेट एंबुलेंस के चालक अपने एंबुलेंस को परिसर में ही खड़ी कर मरीजों को बरगला रहे हैं. कुछ दिन पूर्व सीएस डॉ केबीपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू के समीप खड़े एक निजी संस्थान के प्राइवेट एंबुलेंस के ऊपर एफआइआर कराने का निर्देश दिया था, लेकिन सीएस के आदेश के बाद भी ये सिलसिला जारी है. हड़ताल पर एंबुलेंस चालक चाबी भी लेते गये साथ हड़ताल पर गये एंबुलेंस और शव वाहन के ड्राइवर चाबी भी अपने साथ लेते गये हैं. ऐसे में एंबुलेंस रहते हुए भी चाबी बिना नकारा पड़ा हुआ है. अस्पताल उपाधीक्षक ने एंबुलेंस की चाबी लेकर गये ड्राइवरों के खिलाफ नगर थाने को भी सूचना दे कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रह्लाद सिंह ने बताया कि हड़ताल से परेशानी तो है, पर रेफर किये गये मरीजों को तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराया जा सके इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में खड़े रहने वाले अवैध एंबुलेंस को चिन्हित कर कर उन पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा………………..फोटो…………….. 11.अस्पताल परिसर में अवैध रूप से खड़ा प्राइवेट एंबुलेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें