शिक्षकों ने बच्चों को दिलायी कसम, कहा- कभी मत लगानस नशे की लतसंविधान व मद्य निषेद पर निजी स्कूलों में हुए कार्यक्रमशिक्षकों ने बच्चों को सुनायी संविधान की प्रस्तावना भीप्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) नगर पंचायत के करीब 25 निजी विद्यालयों में गुरुवार को संविधान दिवस व मद्य निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर किया गया. इसमें शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को संविधान से जुड़ी जानकारियां दीं. साथ ही संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा भी. इस दौरान संविधान के विभिन्न विषयों पर निबंध व क्विज का भी आयोजन किया गया. वहीं मद्य निषेध दिवस को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने ‘नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार’ व ‘शराब छोड़े परिवार जोड़े’ सहित कई नारे लगाये. साथ ही भविष्य में इन चीजों से दूर रहने की शपथ ली. निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी है कि वे जीवन में कभी नशा के शिकार न हो . नशा के सेवन से शरीर के आंतरिक अंग किडनी, फेफड़ा व हृदय आदि पर बुरा प्रभाव पड़ता है. यह कार्यक्रम बीके पब्लिक स्कूल, कृष्णा प्ले, बचपन किड्स प्ले, मानस सरस्वती, इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, नवदीप अकादमी, प्वाइंट एजुकेशन हाइस्कूल व खुशी किड्स प्ले सहित अन्य निजी विद्यालयों में आयोजित हुआ……………….फोटो…………….16.बी.के पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चे
शक्षिकों ने बच्चों को दिलायी कसम, कहा- कभी मत लगानस नशे की लत
शिक्षकों ने बच्चों को दिलायी कसम, कहा- कभी मत लगानस नशे की लतसंविधान व मद्य निषेद पर निजी स्कूलों में हुए कार्यक्रमशिक्षकों ने बच्चों को सुनायी संविधान की प्रस्तावना भीप्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) नगर पंचायत के करीब 25 निजी विद्यालयों में गुरुवार को संविधान दिवस व मद्य निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement