28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से अविभावकांे में रोष

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से अविभावकांे में रोष कर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती बाजार स्थित राजकीय कन्या उत्क्रमित विद्यालय के पिछड़ा- अति पिछड़ा छात्र-छात्राओं को वर्ष 2014-15 के छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से अविभावकों में रोष है. बाजार के सेराजुद्दीन ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है. सेराजुद्दीन ने आवेदन में कहा […]

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से अविभावकांे में रोष कर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती बाजार स्थित राजकीय कन्या उत्क्रमित विद्यालय के पिछड़ा- अति पिछड़ा छात्र-छात्राओं को वर्ष 2014-15 के छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से अविभावकों में रोष है. बाजार के सेराजुद्दीन ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है. सेराजुद्दीन ने आवेदन में कहा है कि उनके पांच बच्चे राजकीय कन्या उवि दुर्गावती में पढ़ते हैं, लेकिन किसी भी बच्चे को 2014-15 से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी, पर छात्रवृत्ति नहीं मिली. इसके बाद सेराजुद्दीन ने 18 सितंबर को जिलाधिकारी के यहां आवेदन देकर छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है. लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई. प्रधानाध्यापक जगदीश राम ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि बच्चाें में बांटने के लिए विभाग से पांच लाख रुपया आया है, जबकि 6 लाख रुपये की जरूरत है. पूरे पैसे आ जाने पर 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि बांट दी जायेगी.जिला शिक्षा अधिकारी रेखा कुमारी ने कहा कि दुर्गावती प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है. वहां छातत्रवृत्ति बंट जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें