22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूवरगंज, शहीद मार्केट व चांदनी चौक से हटा अतक्रिमण

स्टूवरगंज, शहीद मार्केट व चांदनी चौक से हटा अतिक्रमण डीएम के आदेश पर पुलिस ने खाली कराया जगहप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) मोहनिया में अतिक्रमणकारियों व पुलिस के बीच लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हुआ. जिलाधिकारी दिवेश सेहरा के निर्देश पर मोहनिया पुलिस ने प्रशासन के लिए चुनौती बने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ […]

स्टूवरगंज, शहीद मार्केट व चांदनी चौक से हटा अतिक्रमण डीएम के आदेश पर पुलिस ने खाली कराया जगहप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) मोहनिया में अतिक्रमणकारियों व पुलिस के बीच लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हुआ. जिलाधिकारी दिवेश सेहरा के निर्देश पर मोहनिया पुलिस ने प्रशासन के लिए चुनौती बने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया. स्टूवरगंज व चांदनी चौक खास तौर से अतिक्रमण की चपेट में थे. मंगलवार को पुलिस व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जेसीबी से स्टूवरगंज, बस स्टैंड के उत्तरी गेट के सामने सर्विस लेन पर लगी मांस की दुकान को भी हटवा दिया.पुलिस व अतिक्रमणकारियों के बीच हो चुकी है झड़प पूर्व जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के कार्यकाल में स्टूवरगंज में अंचलाधिकारी अरशद अली के साथ अतिक्रमण हटवाने गयी पुलिस व अतिक्रमणकारियों के बीच जम कर झड़प हुई थी. इसमें पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने ईंट व पत्थर बरसाये थे. इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए गोलियां भी दागनी पड़ी थीं. घटना के बाद जिलाधिकारी व एसपी भी मौके पर पहुंचे थे.क्यों हावी होते रहते हैं अतिक्रमणकारी उस समय जब यह घटना हुई थी, तो इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अतिक्रमणकारियों को उकसाने के मामले में चिन्हित किया था. लेकिन, पुलिस की शिथिलता के कारण उन आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. इससे इन लोगों का नेतृत्व करनेवाले ऐसे लोगों का हौसला बुलंद हो गया. इसकी वजह से अतिक्रमणकारियों ने पुन: स्टूवरगंज को अपनी चपेट में ले लिया.विरान पड़ी है सब्जी मंडी स्टेशन रोड के पास 26 लाख की लागत से पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने सब्जी मार्केट का निर्माण करवाया था, ताकि सभी सब्जी विक्रेता अपनी दुकान वहां लगाये व स्टूवरगंज अतिक्रमणमुक्त रहे. लेकिन वहां दुकानें लगाना इन्हें पसंद नहीं. साथ ही वहां इतनी पर्याप्त जगह भी नहीं है कि इतने सब्जी विक्रेता उसमें अपनी दुकानें लगा सकें. अतिक्रमणकारियों को क्यों पसंद है स्टूवरगंज व चांदनी चौक चांदनी चौक को मोहनिया की हृदय स्थली के नाम से जाना जाता है. बगल में बस स्टैंड, स्टूवरगंज, शहीद मार्केट में उच्च प्रतिष्ठान व दुकान होने की वजह से यहां लोगों की भारी भीड़ होती है. लोगों को सभी सामानों एक निश्चित दूरी के बीच सुगमता से मिल जाते हैं. इसकी वजह से सब्जी व फल विक्रेता भी यहीं अपनी दुकानें व ठेला लगाना पसंद करते हैं.क्या हमेशा के लिए अतिक्रमण मुक्त होगा स्टूवरगंज वैसे तो प्रशासन कई बार अतिक्रमण हटवा चुका है. लेकिन, अब देखना यह है कि मोहनिया के लिए नासूर बना अतिक्रमण व इससे उत्पन्न जाम की समस्या से कितने दिनों तक लोगों को राहत मिलती है. प्रशासन स्टूवरगंज को लंबे समय के लिए अतिक्रमण मुक्त करा पाता है या पहले वाली बात ही रहेगी. सही स्स्थान पर लगाये दुकान (फोटो)अतिक्रमण सबके लिए परेशानी का सबब है. इसका ध्यान सबको रखना चाहिए. लोग सही स्थान पर अपनी दुकानें लगायें, जिससे अतिक्रमण न हो व जाम जैसी समस्या उत्पन्न न हो. जो कानून से खिलवाड़ करेंगे, उन्हें नहीं बख्शा जायेगा.देवेश सेहरा, डीएम………………..फोटो……………..9.जेसीबी से अतिक्रमण हटवाते पुलिस पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें