मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने पर होगी कार्रवाई, विभाग चला रहा अभियान खाद्य पदार्थ के लिये जायेंगे सैंपल, प्रयोगशाला में जांच के बाद होगी कार्रवाईप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं. ऐसे दुकानदारों पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की योजना है. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चला कर मिलावट करनेवाले दुकानदारों की धर-पकड़ की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार खाद्य सामग्री की अधिक मांग होने पर मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बाजार में धड़ल्ले से मिलावटी व स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों की बिक्री जोर पर है. विभाग को भी ऐसी शिकायतें मिल रही हैं. अभियान के दौरान दुकानदारों द्वारा बेचे जानेवाली खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिये जायेंगे व उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा. प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के अनुसार अगर खाद्य पदार्थ में मिलावट पायी जाती है, तो सुरक्षा अधिनियम के तहत दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि बीते माह कैमूर जिले में अभियान चला कर विभिन्न दुकानों से मसाला, तेल व नमक सहित अन्य 11 खाद्य सामग्रियों के सैंपल एकत्र कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. अभी तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट में मिलावट की बात सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने पर होगी कार्रवाई, विभाग चला रहा अभियान
मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने पर होगी कार्रवाई, विभाग चला रहा अभियान खाद्य पदार्थ के लिये जायेंगे सैंपल, प्रयोगशाला में जांच के बाद होगी कार्रवाईप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं. ऐसे दुकानदारों पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की योजना है. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में खाद्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement