नहीं रुकेगी विकास की लहर : छेदीसासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद ने किया गांवों का भ्रमणप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान चैनपुर, हाटा व मझुई सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. साथ ही क्षेत्र के सिंचाई का लाइफ लाइन कहे जानेवाले जगदहवां डैम पर भी गये. इस दौरान चैनपुर स्थित संस्कारम विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं. सांसद ने कहा कि बिहार में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो प्रधानमंत्री मोदी की विकास लहर नहीं रूकेगी. उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने भी गांधी मैदान में हुए महागंठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को देखा होगा, उन्हें बिहार के भविष्य का अंदाजा सहज ही हो गया होगा. उन्हें ये भी पता चल गया होगाा कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र मे आगे क्यों नहीं जा रहा है. छेदी पासवान ने कहा कि एक सांसद को विकास कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये दिये जाते हैं और मेरे ससंदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसलिए विकास की गति धीमी हो सकती है, लेकिन रुकेगी नहीं .हाटा में लोगों से मिल दिया कार्रवाई का आश्वासन चैनपुर के बाद सांसद हाटा पहुंचे जहां दशहरा मेले में छेड़छाड़ के बाद हुए तनाव व कर्फ्यू में शामिल असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया व कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. हाटा हमेशा से हिंदू व मुसलमान एकता का मिसाल रहा है. वहीं जगदहवां डैम पहुंच उसके जलस्तर पर चिंता व्यक्त करते कहा कि यह डैम सिंचाई का एक मात्र साधन है, जिसका पानी लोग बेकार में बहा रहे हैं. इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है और इस बांध की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जायेगी. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान, सुनील कुमार, पप्पू, प्रशांत सिंह, हरिहर सिंह व लालजी पांडेय सहित अन्य मौजूद थे……………फोटो……………12.लोगों से मिलते सांसद छेदी पासवान
नहीं रुकेगी विकास की लहर : छेदी
नहीं रुकेगी विकास की लहर : छेदीसासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद ने किया गांवों का भ्रमणप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान चैनपुर, हाटा व मझुई सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. साथ ही क्षेत्र के सिंचाई का लाइफ लाइन कहे जानेवाले जगदहवां डैम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement