23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर के लिए सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

ट्रांसफॉर्मर के लिए सड़क पर उतर किया प्रदर्शन फ्लैग….नाराजगी. तीन माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं देवर्जी खुर्द के लोग शहर की बिजली कॉलोनी के पास आक्रोशित लोगों ने भभुआ-चैनपुर रोड को किया जाम पुलिस की मान-मनौव्वल पर हटे लोग, 15 दिन की दी मोहलत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) तीन माह से अंधेरे में […]

ट्रांसफॉर्मर के लिए सड़क पर उतर किया प्रदर्शन फ्लैग….नाराजगी. तीन माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं देवर्जी खुर्द के लोग शहर की बिजली कॉलोनी के पास आक्रोशित लोगों ने भभुआ-चैनपुर रोड को किया जाम पुलिस की मान-मनौव्वल पर हटे लोग, 15 दिन की दी मोहलत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) तीन माह से अंधेरे में रहने को मजबूर कुड़ासन पंचायत के देवर्जी खुर्द के लोगों का गुस्सा अंतत: शनिवार को फूट पड़ा. नाराज लोगों ने ट्रांसफार्मर के लिए शनिवार की दोपहर बिजली कॉलोनी के पास भभुआ-चैनपुर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि तीन महीने से गांव के लोग अंधेरे में रह रहे हैं. विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर केवल आश्वासन दिया जा रहा है. गांव के ही पप्पू सिंह, अली मोहम्मद खां, एजाज खां व श्रवण सिंह ने बताया कि बिजली बिल बांटने वाले कर्मी चंदन कुमार द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है.लोगों द्वारा सड़क जाम से भभुआ-चैनपुर रोड पर दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गयी और देखते ही देखते सुवरन नदी से लेकर पटेल चौक तक लंबा जाम लग गया. जाम के चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. अंत में थानाध्यक्ष कुछ ग्रामीणों को लेकर पास स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे और वहां विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता परियोजना सुनील कुमार गावस्कर से ट्रांसफॉर्मर के संदर्भ में बात की. पदाधिकारी ने बताया कि देवर्जी खुर्द गांव में 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. लेकिन, ज्यादा लोड होने से ट्रांसफॉर्मर बंद हो चुका है. उन्होंने बताया कि विभाग को देवर्जी खुर्द व नोनरा गांव में जले ट्रांसफॉर्मरों को बदलने व वहां उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की सूचना दो माह पूर्व ही दी जा चुकी है. उन्होंने थानाध्यक्ष के समक्ष ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर देवर्जी खुुर्द गांव का ट्रांसफॉर्मर बदल कर नया लगा दिया जायेगा. परियोजना अभियंता के आश्वासन पर ग्रामीण माने व सड़क जाम हटाया. सड़क जाम हटने से लोगों ने राहत कि सांस ली व जाम में फंसे लोग अपने गंतव्य को रवाना हुए.फोटो…1.आक्रोशितांे ने किया सड़क जाम 2.जाम में फंसे वाहन 3.आक्रोशितों को समझाते थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें