पहले ससुर ने किया यौन शोषण, बाद में पति ने किया सौदाकुदरा की महिला को पति ने मुंबई ले जाकर देह व्यापार मंडी में बेचाइज्जत बचा कर भागी महिला, भभुआ में दर्ज कराया मामला प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)कुदरा के बहुआरा गांव की एक महिला का पहले तो उसके ससुर ने यौन शोषण किया़ इस यातना से तंग आकर जब महिला अपने पति के पास मुंबई चली गयी, तो वहां पति ने सारी मर्यादा को तार-तार करते हुए गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया़ महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उसे मुंबई के भीवंडी में देह व्यापार में धकेल दिया़ महिला के पति ने 46 हजार रुपये में उसका सौदा देह व्यापार के लिए किया़ महिला ने देह व्यापार की इस मंडी में कुछ दिन बिताये व वहां से किसी तरह अपनी इज्जत बचा कर अपने गांव लौट आयी़ महिला (नाम व पता नहीं बता सकते) ने ये पूरी दास्तां बुधवार को महिला थाने में सुनाई़ पांच साल पहले हुई थी शादी न्याय के लिए महिला थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी कुदरा थाना क्षेत्र के ही राम इकबाल राम के बेटे छोटे भारती से हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद गांव में ही रहने के बाद उसका पति पैसे कमाने मुंबई चला गया. पति के मुंबई जाने के कुछ दिन बाद उसके ससुर ने उससे जबरदस्ती शुरू कर दी व जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसकी शिकायत जब उसने अपनी सास व देवर मोनू से की तो उल्टे सभी ने मिल कर उससे मारपीट करनी शुरू कर दी़ महिला ने इसकी शिकायत मुंबई में काम कर रहे अपनी पति से की, तो वह उसे मुंबई लेकर चला आया. मुंबई में उसने महिला को गांव के ही एक व्यक्ति राकेश राम की खोली (कमरे) में रख दिया. मुंबई में राकेश ने भी किया यौन शोषण पीड़िता जब अपने पति के साथ मुंबई पहुंची, तो उसे लगा कि अब उसे नरक वाली जिंदगी से आजादी मिल गयी़ लेकिन, हुआ उम्मीदों के उलट. महिला के पति के काम पर चले जाने के बाद उसके गांव का और रिश्ते में देवर लगने वाला राकेश राम ही उसके साथ जबरदस्ती करने लगा व जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब उसने इसकी शिकायत अपने पति से की, तो पति ने बेशर्मी से जवाब देते हुए कहा कि राकेश हमलोगों की काफी मदद करता है, जो करता है करने दो. इस बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को छीना, फिर बेचा देह व्यापार की मंडी मेंमहिला से जब उसके पति व मुंह बोले देवर का मन भर गया, तो उसे देह व्यापार की मंडी में बेचने का फैसला लिया़ पति व देवर ने महिला से उसके तीन साल के बच्चे को छीन लिया और मुंबई के भिवंडी स्थित देह व्यापार की मंडी में 46 हजार में बेच दिया. दोनों ने जब महिला का सौदा किया, तब वह दो माह की गर्भवती थी. महिला को बेचने के बाद उसका पति तीन साल के बच्चे को लेकर अपने गांव आ गया. इधर महिला से मंडी में देह व्यापार कराया जाने लगा. इस बीच महिला व्यापार मंडी की मालकिन को किसी प्रकार से चकमा देकर वहां से भाग निकली और अपने गांव पहुंच गयी. गांव पहुंच कर उसने आपबीती अपने परिजनों को बतायी. महिला के आपबीती पर उसके परिजन उसे बुधवार को महिला थाना लेकर आये, जहां उसने मामला दर्ज कराया. जांच कर होगी कार्रवाई (फोटो)महिला के आवेदन पर जांच की जा रही है. महिला थाने को जांच कर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. महिला फिलहाल अपने ससुराल में नहीं रह रही है. दोषी कोई भी हो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. हरप्रीत कौर, एसपी……………….फोटो………………..9.पीड़ित महिला
पहले ससुर ने किया यौन शोषण, बाद में पति ने किया सौदा
पहले ससुर ने किया यौन शोषण, बाद में पति ने किया सौदाकुदरा की महिला को पति ने मुंबई ले जाकर देह व्यापार मंडी में बेचाइज्जत बचा कर भागी महिला, भभुआ में दर्ज कराया मामला प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)कुदरा के बहुआरा गांव की एक महिला का पहले तो उसके ससुर ने यौन शोषण किया़ इस यातना से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement