17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी कम, समय से नहीं पहुंच रहे डाक

पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी कम, समय से नहीं पहुंच रहे डाक उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाने के बावजूद व्यवस्था जस की तस प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ डाकघर में कर्मियों की किल्लत का खामियाजा लोगों को झेलना पड़ रहा है. डाक के माध्यम से आये जरूरी कागजात ससमय लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. कहने को तो […]

पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी कम, समय से नहीं पहुंच रहे डाक उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाने के बावजूद व्यवस्था जस की तस प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ डाकघर में कर्मियों की किल्लत का खामियाजा लोगों को झेलना पड़ रहा है. डाक के माध्यम से आये जरूरी कागजात ससमय लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. कहने को तो यह जिले का प्रमुख डाकघर है, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते आम लोगों को प्रत्येक दिन डाकघर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि आधुनिक परिवेश में इंटरनेट का महत्व काफी बढ़ गया है. इसके बावजूद डाकघर की महत्ता अपने जगह पर कायम है. लोगों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व परीक्षा प्रवेश पत्र से लेकर कई जरूरी कागजात डाक के माध्यम से ही आते हैं. भभुआ डाक घर में कर्मियों की कमी की वजह से ऐसे डाक ससमय वितरित नहीं हो पाते हैं. इससे लोगों को कई विभागों की नौकरियों के लिए आये कॉल लेटर भी समय से नहीं मिल पाते हैं. दो महीने से आधार कार्ड के लिये आवेदन किये लोगों ने बुधवार को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि आवेदन के बाद मोबाइल फोन पर मैसेज भी आ चुका है. बावजूद अभी तक डाकघर से आधार कार्ड नहीं मिल सका है. 1970 में चार पोस्टमैन, आज केवल तीन शहर स्थित पोस्ट ऑफिस की स्थापना काल में जहां चार पोस्टमैन कार्यरत थे, वहीं आज केवल तीन पोस्टमैन हैं. उस दौर में पोस्ट ऑफिस का काम काफी कम था. वहीं आज पोस्ट ऑफिस पर दस गुना काम का बोझ बढ़ गया है. डाकघर के उप डाकपाल उदय प्रकाश सिंह बताते हैं कि आज काम कि अधिकता व पांच किलोमीटर के दायरे में कार्य किये जाने के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. केवल तीन पोस्टमैन के सहारे ग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट, निबंधित डाक, सीओडी पार्सल, बीपी,आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम के कार्य कराये जा रहे हैं. कम कर्मियों के चलते समय पर काम नहीं हो पा रहा है. इसके चलते आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उप डाकपाल ने बताया कि शहर में छह पोस्टमैन और एक शिफ्टिंग पोस्टमैन होना चाहिए. डाक सहायक जो वर्तमान में तीन कार्य कर रहे हैं. वहीं पूर्व में डाकघर में डाक कैशियर की तैनाती थी, लेकिन पिछले काफी दिनों से डाक कैशियर को भी हटा दिया गया है.उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने के बावजूद अभी तक कर्मियों की तैनाती नहीं की गयी है. क्या कहते हैं लोग आधार कार्ड के लिए महीनों पूर्व आवेदन कर चुके हैं, अब तक डाकघर द्वारा आधार कार्ड नहीं मिल सका है. संजय सिंहडाकघर की लापरवाही से लोगों के कई जरूरी कागजात ससमय नहीं मिल पाते हैं. दिलीप कुमार पिछले 12 सितंबर को आधार कार्ड के लिए आवेदन किये थे, जिसका मोबाइल पर मैसेज भी मिला था. अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला. सुशील सिंह………………..फोटो……………9.डाकघर की तस्वीर 10.संजय सिंह, दिलीप कुमार, सुशील सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें