23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ में घर आने की रहती है ललक

छठ में घर आने की रहती है ललक छठ के लिए दिल्ली और पटना से पहुंचे कई परिवार छठ के वक्त जरूर आते हैं घर भभुआ(कार्यालय). साल भर में कभी घर आये या न आये कुछ परिवार ऐसे हैं जो छठ के वक्त अपने पूरे परिवार के साथ घर जरूर आते हैं. अपने अतिव्यस्त कार्यक्रम […]

छठ में घर आने की रहती है ललक छठ के लिए दिल्ली और पटना से पहुंचे कई परिवार छठ के वक्त जरूर आते हैं घर भभुआ(कार्यालय). साल भर में कभी घर आये या न आये कुछ परिवार ऐसे हैं जो छठ के वक्त अपने पूरे परिवार के साथ घर जरूर आते हैं. अपने अतिव्यस्त कार्यक्रम में सेसमय निकाल कर छठ में कभी भी घर आना नहीं भूलते. छठ की बात दिमाग में आते ही उन्हें घर की याद सताने लगती है और वे पूरे साल छठ का इंतजार करते रहते हैं. पटना में फोर्ड हर्ट हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सक एवं पटना में हर्ट के स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जानेवाले डॉ बी.बी भारती छठ के लिए अपने पूरे परिवार के साथ भभुआ आये और अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर छठ पर्व मनाया. डॉ भारती का पूरा परिवार भभुआ की प्रोफेसर कॉलोनी में रहता है. डॉ भारती साल में कभी घर आये या न आये छठ में पूरा परिवार सहित हर वर्ष अपने घर आते हैं. डॉ भारती ने बताया कि अतिव्यस्त कार्यक्रम के कारण अन्य त्योहारों को भले ही पटना में मना लेते हैं, लेकिन छठ में घर आना कभी नहीं भूलते. छठ के वक्त बच्चे घर आने का नाम सुन कर उत्साहित हो जाते हैं. उन्हें भी छठ का इंतजार रहता है. पूरे परिवार छठ पर्व को बड़े हीं आस्था व उल्लास के साथ मनाता है. यही नहीं उनके पिताजी रामअवतार सिंह व मां को भी बेटे के आने का इंतजार रहता है. छठ के मौके पर पूरा परिवार एकत्रित होता है और सभी मिल कर इस पर्व को उत्साह के साथ मनाते हैं. डॉ. भारती कहते हैं कि छठ पर्व पूरे परिवार के साथ मिल कर मनाने में एक अलग उत्साह रहता है. यह कहानी केवल डॉ भारती के घर की नहीं है, बल्कि नंदूलाल का परिवार हो या सुधीर मिश्रा का परिवार सभी के यहां छठ के वक्त पूरा परिवार एकत्रित होता है और इस पर्व को सभी मिलजुल कर श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाता है. शहर में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो छठ के वक्त अपने घर जरूर आते हैं. छठ का पर्व उन्हें घर की याद दिलाती है और इसके लिए वे पूरे साल इंतजार करते हैं. ……………फोटो…………9. अर्ध्य देती डॉ. बी.बी भारती का परिवार ………………………….नहर में डूबने से महिला की मौत रामपुर(कैमूर). बेलांव थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के 55 वर्षीय कुंती देवी सोन उच्च स्तरीय नहर में कपड़ा धोने गयी थी. कपड़ा धोने के क्रम में बेहोश हो जाने से नहर में गिर कर दम तोड़ दिया. शाम होते हीं गांव के लोगों ने नहर में कपड़ा तैरते देखा तो ग्रामीण उक्त कपड़े को निकालने के लिए पहुंचे तो देखा की महिला मरी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें