23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसाद के बहाने मंदिर में चोरी

प्रसाद के बहाने मंदिर में चोरी पुजारी के हाथ पैर बांध दिया घटना को अंजामभभुआ(सदर). मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के रुइयां गांव स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने प्रसाद देने के बहाने मंदिर में घुस कर हजारों की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने पुजारी के हाथ व पैर भी बांध […]

प्रसाद के बहाने मंदिर में चोरी पुजारी के हाथ पैर बांध दिया घटना को अंजामभभुआ(सदर). मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के रुइयां गांव स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने प्रसाद देने के बहाने मंदिर में घुस कर हजारों की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने पुजारी के हाथ व पैर भी बांध दिये थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात चोररुइयां गांव स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचे और प्रसाद देने व मंदिर में लगे चापाकल से पानी पीने के बहाने मुख्य द्वार को खुलवाया. मंदिर के पुजारी साधु विद्या शंकर व त्रिवेणी सिंह ने मुख्य द्वार को खोला. इसके बाद चोरों ने मंदिर में घुसते ही पुजारी व अन्य के हाथ पैर बांध दिो और मंदिर में रखे 5 हजार रुपये, 10 ऊनी चादर, एक कंबल व दोनों के मोबाइल फोन लेकर आराम से चलते बने. चोरों के जाने के बाद पुजारी के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण जुटे और दोनों को मुक्त किया. पुजारी द्वारा एक चोर की पहचान कर ली गयी है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह रुइयां गांव स्थित राम जानकी मंदिर में हुए चोरी के संबंध में जायजा लिया. इस मामले में करमीचक निवासी विक्रमा विंद व अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें