ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज बांधते दो युवक झुलसे भभुआ(सदर). मंगलवार की दोपहर चैनपुर थाना क्षेत्र के बियूर गांव में ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज बांधने के दौरान करेंट की चपेट में आ कर दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये. करेंट से झुलसे दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक, बियूर के रहनेवाले नौशाद खान(18) व सोनू खान (20) गांव के बहर लगे ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ कर फियूज बांधने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच बिजली चली आयी व दोनों युवक इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये. गनीमत रही कि बिजली आने के तुरंत बाद कट गयी. दोनों युवकों को इलाज के लिए चैनपुर पीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया. ……………….फोटोे……………14. करंट से जला हुआ युवकमारुति के धक्के से वृद्ध घायल भभुआ(सदर). बुधवार की सुबह आठ बजे बाजार करने निकले एक वृद्ध मारुति के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये. शहर के वार्ड नंबर 20 निवासी राधेश्याम प्रसाद(65) सुबह घर की सब्जी खरीदने को निकले हुए थे. इसी दौरान पश्चिम बाजार स्थित डाॅ जगदीश के घर के पास एकता चौक की ओर से आ रही एक मारूति कार ने वृद्ध को जोरदार धक्का मार दिया. कार के धक्के से वृद्ध सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. वृद्ध को धक्का मार कर चालक वाहन सहित वहां से फरार हो गया. वहीं लोगों द्वारा घायल वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये.
ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज बांधते दो युवक झुलसे
ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज बांधते दो युवक झुलसे भभुआ(सदर). मंगलवार की दोपहर चैनपुर थाना क्षेत्र के बियूर गांव में ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज बांधने के दौरान करेंट की चपेट में आ कर दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये. करेंट से झुलसे दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक, बियूर के रहनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement