ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार घायल इलाहाबाद में आयकर विभाग के कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं राजकुमारपरिवार के सदस्यों के साथ देवघर से लौट रहे थे इलाहाबादजीटी रोड पर चिपली गांव के पास ट्रक ने मारा धक्काप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सोमवार की रात करीब 9:30 बजे एनएच दो पर मोहनिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक की टक्कर एक इनोवा कार से हो गयी. हादसे में कार सवार आयकर आयुक्त व उनके परिवार के अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गये.हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गयी, वहीं कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. ट्रक के धक्के से कार में सवार इलाहाबाद में आयकर आयुक्त के पद पर तैनात राजकुमार (53 वर्ष), उनकी पत्नी नीलम (44 वर्ष), बेटा प्रीयम (19 वर्ष) व भतीजी कृष्णा(20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल कार से निकाल उनका इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात झारखंड के भेरूआ रोड, मधुपुर (जिला देवघर) के निवासी राजकुमार (वर्तमान में इलाहाबाद के आयकर भवन में इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर तैनात) सपरिवार अपने घर देवघर से इलाहाबाद जा रहे थे. कार आवास विकास कल्याणपुर निवासी पृथ्वी पाल चला रहा थे. अचानक रात 9:30 बजे कैमूर जिला के चिपली गांव के पास मोहनिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा बालू लदा ट्रक असंतुलित होकर कार से टकरा गया. हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसके चालक व खलासी वहां से भाग निकले. वहीं धक्के से कार भी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना की सूचना पाते ही दुर्गावती थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे व तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. इसके बाद वहां से प्राथमिक इलाज करा आयकर आयुक्त सपरिवार दूसरी गाड़ी मंगा इलाहाबाद को निकल गये. इस मामले में आयकर आयुक्त ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस चालक की खोज में जुटी है. …………….फोटो………………21.क्षतिग्रस्त कार व पलटी ट्रक (दो तसवीर है)…………………………….
BREAKING NEWS
ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार घायल
ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार घायल इलाहाबाद में आयकर विभाग के कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं राजकुमारपरिवार के सदस्यों के साथ देवघर से लौट रहे थे इलाहाबादजीटी रोड पर चिपली गांव के पास ट्रक ने मारा धक्काप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सोमवार की रात करीब 9:30 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement