23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी वाले रास्ते से व्रती जायेंगे सूर्य मंदिर तक

गंदगी वाले रास्ते से व्रती जायेंगे सूर्य मंदिर तकरामगढ़ (कैमूर). एक तरफ जहां प्रशासनिक अधिकारी छठ घाटों की सफाई को लेकर पूरी तरह सक्रिय दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन प्रवेश द्वारा पर गंदगी का अंबार होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि गोड़सरा सूर्य मंदिर स्थित […]

गंदगी वाले रास्ते से व्रती जायेंगे सूर्य मंदिर तकरामगढ़ (कैमूर). एक तरफ जहां प्रशासनिक अधिकारी छठ घाटों की सफाई को लेकर पूरी तरह सक्रिय दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन प्रवेश द्वारा पर गंदगी का अंबार होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि गोड़सरा सूर्य मंदिर स्थित तालाब में छठ पूजन को लेकर व्रतियों को मुख्यालय वाले रास्ते से ही होकर गुजरना पड़ता है. प्रशासनिक उपेक्षा व जन प्रतिनिधियों के शिथिल रवैये के चलते गंदगी का अंबार दिख रहा है. क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के लोग विभिन्न कार्यों को लेकर अस्पताल, आंगनबाड़ी व मुख्यालय पहुंचते रहते हैं. गंदगी को लेकर लोगों की परेशानी इस कदर है कि उस रास्ते से गुजरते समय अपने नाक व मुंह पर रूमाल रखना मुनासिब समझते हैं……………….फोटो……………13.मेन रास्ते पे गंदगी का अंबार छठ को लेकर युवकों ने की घाटों व सड़कों की सफाई पुसौली(कैमूर). पुसौली बाजार स्थित छठ घाटों को सोमवार को नव युवक संघ के तत्वावधान में साफ किया गया. युवकों ने घटाव गांव से लेकर बघेल विद्यालय के छठ घाट तक लाइटों का प्रबंध किया. संघ के सहयोग से व्रतियों में फल वितरण मंगलवार को किया जायेगा. घाटों की सफाई में शामिल हरिओम कुमार, बुच्ची सेठ, सुक्कू कुमार, अमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी घाट पर लाइट व सफाई की व्यवस्था संघ द्वारा की गयी है. ………………फोटो……………..14.सड़क की सफाई करते युवक ………………………………विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण मोहनिया(सदर). छठ को लेकर विधायक निरंजन राम ने अवारी स्थित दुर्गावती नदी पर बने छठ घाट, जागेश्वर नाथ मंदिर स्थित पोखरा व शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के पीछे स्थित पोखरा का जायजा लिया. …………………फोटो…………..15.छठ घाट का निरीक्षण करते विधायक ……………………………………..छठ पूजा पर नाटक का मंचन नुआंव(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के छाता बराढ़ी गांव में दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर रविवार की रात काली मां मंदिर परिसर में जय मां भवानी नाट्य कला कमेटी के सौजन्य से ‘दूध का कर्ज’ नामक नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने समाज में व्याप्त बुराइयांे,कुरितियांे को चरितार्थ किया. नाटक का उद्घाटन पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने किया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील जायसवाल, सचिव अब्बास हजाम, रामाकांत कुशवाहा, राजेश यादव व शिव जन्म कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे. .फोटो.. 16.सभा को संबोधित करते सुधाकर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें