वापस लौटने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट एक ही काउंटर से होती है बुकिंग टिकट आरक्षण को लेकर होती है मारामारी प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) भभुआ रोड स्टेशन पर टिकट के लिए यात्रियों को दलालों का सहारा लेना पड़ है. दीपावली व छठ पर घर लौटे लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. भभुआ रोड स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिला है. स्टेशन श्रेणी बी में आता है. लेकिन, यहां सबसे ज्यादा परेशानी टिकट आरक्षण को लेकर है. इस ओर अधिकारियों का ध्यान भी नहीं जाता. रेलवे के बड़े-बड़े पदाधिकारी यहां स्टेशन की विध-व्यवस्था देखने आते हैं, पर इस स्टेशन और यहां के यात्रियों को कुछ भी नहीं मिल पाता. स्टेशन पर पांच टिकट काउंटर हैं, जिसमें एक काउंटर रिजर्वेशन, तो चार काउंटर जेनरल टिकट के लिए हैं. जेनरल टिकट के लिए बनाये गये चार काउंटर में से सिर्फ दो ही काउंटर खुले रहते हैं. बाकी दो काउंटर बंद रहते हैं. 650 रुपये का टिकट एक हजार मेंमैं छुट्टी पर घर आया हूं. दो दिन से रिजर्वेशन के लिए सुबह-सुबह आना पड़ रहा है.काउंटर खुलने का समय आठ बजे से दो बजे तक है. सुबह के पांच या छह बजे से लाइन में लगना पड़ता है. फिर भी दलाल काबिज रहते हैं. अगर यहां पर दो काउंटर होते या दो शिफ्टों में कामकाज होता, तो टिकट के नाम पर मारामारी नहीं झेलनी पड़ती. मुझे कोटा जाने के लिए टिकट बनवाना है. कोटा का भाड़ा 650 रुपये है. दलाल एक हजार में टिकट बनवा रहे.चंदन कुमारदलालों का चलता है राज भभुआ रोड स्टेशन पर टिकट की किल्लत झेलनी पड़ती है. पर्व के दिनों में टिकट मिलना टेढ़ी खीर साबित होती है. अगर यहां दो रिजर्वेशन काउंटर होते, तो थोड़ी राहत मिलती. लोग टिकट के लिए लाइन में लगते हैं, लेकिन दलालों को कहां से टिकट मिल जाता है, ये समझ में नहीं आता. दिल्ली का किराया 600 रुपया है, वहां 850 से 900 रुपया देकर दलालों से टिकट लेना पड़ता है.नीरज कुमार……………..फोटो……………1.टिकट के लिये काउंटर पर लगी भीड़ 2.चंदन कुमार, नीरज कुमार 4.ट्रेन से उतर कर आते यात्री ……………………………………….
वापस लौटने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट
वापस लौटने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट एक ही काउंटर से होती है बुकिंग टिकट आरक्षण को लेकर होती है मारामारी प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) भभुआ रोड स्टेशन पर टिकट के लिए यात्रियों को दलालों का सहारा लेना पड़ है. दीपावली व छठ पर घर लौटे लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement