घाटों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम चैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाटों पर पूजा के दौरान कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा की औपचारिक शुरुआत होने के साथ ही क्षेत्र के सभी घाट तैयार हो चुके हैं. कुछ घाटों की सफाई पूरी करने के बाद अब वहां सजावट व अन्य तैयारियां की जा रही हैं. कई घाट सज कर तैयार भी हो चुके हैं. चैनपुर, हाटा व खरिगांवा सहित क्षेत्र के सभी गांवों में हर साल छठ पूजा का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. महापर्व पर प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. पुलिस घाटों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती. हर घाट पर पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती की जायेगी व लगातार बाइक व जीप द्वारा गश्ती की जायेगी, क्योंकि दशहरा के दौरान हाटा में हुई छोटी सी चूक के गंभीर परिणाम देखने को मिले थे. फलों की हुई खरीदारी क्षेत्र में छठ की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है. चैनपुर, हाटा व खरिगांवा आदि बाजारों में फलों की दुकान सज चुकी है. इन दुकानों में महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है. व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में चढ़ाये जाने वाले इन फलांे की जम कर खरीदारी कर रही है. …………….फोटो………………3.घाट पूजती महिलाएं
घाटों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घाटों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम चैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाटों पर पूजा के दौरान कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा की औपचारिक शुरुआत होने के साथ ही क्षेत्र के सभी घाट तैयार हो चुके हैं. कुछ घाटों की सफाई पूरी करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement