27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटका हुआ बच्चा पहुंचा चाइल्ड हेल्पलाइन के पास

भटका हुआ बच्चा पहुंचा चाइल्ड हेल्पलाइन के पास भभुआ(नगर). रविवार को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर एक पांच वर्षीय बच्चा भटकता हुआ पाया गया, जिसे रेलवे पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को अप बरवाडीह-वाराणसी बड़काकाना पैसेंजर ट्रेन में एक पांच वर्षीय बच्चा भटकता हुआ दिखाई पड़ा. इसका नाम […]

भटका हुआ बच्चा पहुंचा चाइल्ड हेल्पलाइन के पास भभुआ(नगर). रविवार को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर एक पांच वर्षीय बच्चा भटकता हुआ पाया गया, जिसे रेलवे पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को अप बरवाडीह-वाराणसी बड़काकाना पैसेंजर ट्रेन में एक पांच वर्षीय बच्चा भटकता हुआ दिखाई पड़ा. इसका नाम अंकित कुमार (पिता लव कुश ठठेरा, गांव धानापुर, थाना सकलडीहा जिला चंदौली) बताया जाता है. जिसे ट्रेन के ही एक यात्री पुसौली के शौकत अली ने भभुआ रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर के सुपुर्द किया. कम्हारी गांव का एक बालक लापता भगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के कम्हारी गांव का परमानंद कुमार कई दिनों से लापता है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि परमानंद कुमार के पिता हृदयानंद सिंह ने थाने में एक गुमशुदगी का आवेदन दिया है. बताया है कि लापता होने वाले दिन घर में रखे छह हजार रुपये नगदी भी साथ लेकर चला गया है.रामगढ़ व गोड़सरा के बीच फुटबॉल मैच बराबरी पर छूटा रामगढ़(कैमूर). मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में रविवार को जिला लीग फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ व गोड़सरा के बीच मैच खेला गया. मैच में 80 मिनट का समय निर्धारित किया गया था. इसमें 80 मिनट के समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इस लिए मैच ड्रा रहा. मैच के रेफरी रामप्रसाद सिंह, सहायक रेफरी अयूब अली व राजेंद्र राम थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें