36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज

नहाय-खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बना कर छठी मइया को लगाया भोगप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)महापर्व छठ रविवार को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. इसी के साथ घरों व बाजार में छठ की रौनक काफी बढ़ गयी है. रविवार […]

नहाय-खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बना कर छठी मइया को लगाया भोगप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)महापर्व छठ रविवार को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. इसी के साथ घरों व बाजार में छठ की रौनक काफी बढ़ गयी है. रविवार को व्रत करनेवालों ने अहले सुबह नदी, सरोवरों या फिर घरों में स्नान ध्यान कर भगवान भास्कर की अाराधना की और चार दिवसीय व्रत का संकल्प लिया. इसके बाद आम की लकड़ी से मिट्टी के चूल्हे पर नये अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बना कर छठी मइया को भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद के रूप में वितरण किया. नहाय-खाय के बाद दूसरे दिन आज खरना होगा. खरना के दिन व्रती उपवास करते हैं और अर्घ के लिए पारंपरिक पकवान ठेकुआ व खीर बनाते हैं. यह प्रसाद मिट्टी व ईंट के चूल्हे में आम की लकड़ियों को जला कर बनाये जाते हैं. इसके पूर्व नहाय खाय के दिन बाजार में खरीदारों की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे ज्यादा मांग लौकी की रही. सोमवार को खरना है. मंगलवार को छठ व्रती पहला अर्घ देंगे. बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर पारण करेंगे. चार दिनों तक चलनेवाला यह रविवार से शुरू होकर बुधवार को संपन्न हो जायेगा…………….फोटो…………..11.कद्दू भात की तैयारी करती छठ व्रती महिलाएं एटीएम के बाहर लगी कतार, जूझते रहे लोग भभुआ (सदर). छठ व्रत पर खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोगों को शहर में लगी एटीएम से पैसा निकासी में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बावजूद अधिकतर लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. शहर में लगी कुछ एटीएम तो दीपावली व भाईदूज पर ही जवाब दे चुकी हैं. कुछ बचे हुए एटीएम सेंटर पर या तो पैसे नहीं होने का बोर्ड लगा था या फिर जहां पर पैसे थे भी वहां लंबी लाइन लगी हुई थी. लगातार बैंक बंद रहने और पर्व त्योहार के चलते शहर के लगभग 80 प्रतिशत एटीएम खाली हैं. लोग पैसे के लिए दिनभर इधर से उधर चक्कर लगाते रहे. कई लोगों का कहना था कि छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लोग बाजारों से खरीदारी करते हैं. वे अपना पैसा एटीएम से ही निकालते हैं, उनका कहना था कि बैंक अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए. शहर के एकता चौक, पटेल चौक व ब्लॉक मोड़ आदि स्थानों पर बनाये गये एटीएम सेंटरों से लोग मायूस होकर लौटते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें