30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी संग मिल कर साली ने करवायी जीजा की हत्या

प्रेमी संग मिल कर साली ने करवायी जीजा की हत्या भदोही जिले का रहनेवाला था नजरे आलम, चंदौली के अलीनगर में है ससुरालसाली के प्रेम प्रसंग पर थी आपत्तिएक सितंबर को सलथुआं के पास बधार में मिला था शवसिंचाई विभाग में लिपिक के पद पर था कार्यरत14 बीएचयू 17: कुदरा में हत्या के मामले में […]

प्रेमी संग मिल कर साली ने करवायी जीजा की हत्या भदोही जिले का रहनेवाला था नजरे आलम, चंदौली के अलीनगर में है ससुरालसाली के प्रेम प्रसंग पर थी आपत्तिएक सितंबर को सलथुआं के पास बधार में मिला था शवसिंचाई विभाग में लिपिक के पद पर था कार्यरत14 बीएचयू 17: कुदरा में हत्या के मामले में गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेसवार्ता करतीं एसपी हरप्रीत कौर. प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआं के पास बधार में विगत एक सितंबर को यूपी में सिंचाई विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत नजरे आलम हत्याकांड की गुत्थी कैमूर पुलिस ने सुलझा ली है. लिपिक नजरे आलम की हत्या उसकी साली ने ही प्रेमी के साथ मिल कर करायी थी. इसके लिए हत्यारों को सवा लाख की सुपारी दी गयी थी.एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एक सितंबर को जिस व्यक्ति का शव कुदरा के सलथुआं के पास बधार से बरामद किया गया था, उसकी पहचान यूपी के जिला भदोही अंतर्गत मालिकाना वार्ड नंबर-12 के रहनेवाले नजरे आलम के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा ली है. हत्याकांड में उसकी साली का हाथ है. उन्होंने बताया कि नजरे आलम की साली अपने गांव अलीनगर के ही सुहैल अहमद से प्रेम करती थी. नजरे आलम को इस बात की भनक लगी. उसने इस बात का विराेध किया व दोनों को डांटा. इससे नाराज प्रेमी-प्रेमिका ने नजरे आलम की हत्या की साजिश रची. धोखाधड़ी के मामले में भभुआ जेल में बंद होने के दौरान सुहैल अहमद की रामगढ़ अंतर्गत विदामनचक के मुकेश चौबे व बक्सर जिले के बहेरा निवासी अजय मिश्र से दोस्ती हो गयी थी. उसने नजरे आलम की हत्या की साजिश में मुकेश व अजय से संपर्क किया. इस पर दोनों ने सवा लाख रुपये की सुपारी मांगी.एसपी ने बताया कि नजरे आलम की ससुराल चंदौली के अलीनगर गांव में है. उसकी साली कुछ दिनों के लिए नजरे आलम के गांव भदोही गयी थी. 31 अगस्त को नजरे आलम ने अपनी साली को उसके गांव अलीनगर पहुंचा दिया. जब वह लौटने लगा, तो उसकी साली ने इसकी सूचना फोन पर सुहैल को दी. सुहैल ने यह सूचना अजय व मुकेश को दी. दोनों ने मुगलसराय से नजरे आलम को अगवा कर लिया. हथियार के बल पर उसे जीटी रोड के रास्ते कुदरा ले आये और कुदरा-परसथुआ पथ पर 31 अगस्त की रात हत्या कर शव को सलथुआं के पास बधार में फेंक दिया. इस मामले के अनुसंधान में जब पुलिस ने नजरे आलम की साली के मोबाइल का कॉल रेकॉर्ड निकाला, तो 31 तारीख को सुहैल से लगातार बात करने के डिटेल्स मिले. जब सुहैल के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला गया, तो मुकेश व अजय से लगातार बात करने के डिटेल्स मिले. मुकेश व अजय का टावर लोकेशन भी 31 अगस्त को शाम पांच बज कर 22 मिनट पर मोहनिया स्थित टोल प्लाजा, सात बजे घटनास्थल सलथुआं व आठ बज कर 12 में वापस यूपी लौटने का मिला. टोल प्लाजा पर जिस बोलेरो से नजरे आलम को अगवा कर लाया गया था, उसका भी फोटो टोल प्लाजा से मिला. सारे सबूत मिलने के बाद पुलिस ने सुहैल को गिरफ्तार कर लिया है. अजय व मुकेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने साजिश में इस्तेमाल बोलेरो व दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें